Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में हुई मिशन ओलंपिक गोल्फ स्पोर्ट्स सोसायटी की बैठक, कर्नल अजय बोले- युवा पीढ़ी में बढ़ रहा गोल्फ का क्रेज

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 12:27 PM (IST)

    जालंधर में मिशन ओलंपिक गोल्फ स्पोर्ट्स सोसायटी की बैठक स्थानीय होटल में हुई। सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कर्नल अजय सिंह विर्क ने गोल्फ खेल के बारे में चर्चा की। विर्क ने कहा कि सोसायटी की ओर से वैसाखी गोल्फ मैच करवाए जा रहे है।

    Hero Image
    जालंधर में मिशन ओलंपिक गोल्फ स्पोर्ट्स सोसायटी की बैठक हुई।

    जालंधर, जेएनएन। युवाओं में गोल्फ का क्रेज बढ़ने को लेकर मिशन ओलंपिक गोल्फ स्पोर्ट्स सोसायटी की बैठक स्थानीय होटल में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कर्नल अजय सिंह विर्क ने करते हुए गोल्फ खेल के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवाओं में गोल्फ खेल का क्रेज बढ़ रहा है। हर वर्ग के लोग गोल्फ खेलकर लुत्फ उठा रहे है। विर्क ने कहा कि सोसायटी की ओर से वैसाखी गोल्फ मैच करवाए जा रहे है। मैच कपूरथला, फिल्लौर व जालंधर में करवाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जालंधर में शहीद भगत सिंह की नई प्रतिमा को लेकर मचा सिसायी घमासान, जानें पूरा मामला

    सोसायटी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए युवाओं को इस खेल से अधिक से अधिक जुड़ने के लिए कह रहे है। महासचिव हरजिंदर सिंह मट्टू व अंतर-राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी हेड कोच पीएपी बलविंदर सिंह ने कहा कि गोल्प मैच में हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। युवा पीढ़ी खेल के साथ जुड़ रही है। इस अवसर पर खेल प्रमोटर्स रघवीर सिंह, संजीव ढींगरा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हरविंदर सिंह, अविनाश जिंदल उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- रेलवे फिर शुरू करेगा गोल्डन टेंपल टिकट काउंटर, 22 मार्च 2020 को किया गया था बंद

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें