लो जी... 12 लाख का दूध लूटकर ले गए लोग, टैंकर पलटने के बाद फंसा ड्राइवर चिल्लाता रह गया; किसी ने एक ना सुनी
फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर दूध से भरा ट्रक पलटने से 24 हजार लीटर दूध बह गया। जिसके बाद आस-पास के गांव के लोग बाल्टियां और बर्तन लेकर दूध भरने पहुंच गए। दुर्घटना में ड्राइवर ट्रक में फंसा रहा लेकिन लोगों ने उसकी मदद करने की बजाय दूध लूटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।
संवाद सूत्र, फिल्लौर। मंगलवार दोपहर को नेशनल हाईवे पर करीब 1 बजे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दूध से भरा कंटेनर पलट गया, कंटेनर में 24 हजार लीटर दूध भरा था जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जाती है।
दूध बहता देख आसपास के गांव के लोग अपने हाथों में बाल्टियां, पतिले, बोतलें लेकर वहां पहुंच गए दूध भरने लग गए। जबकि टिप्पर का चालक जो बीच में फंसा था उसे किसी ने नहीं बचाया उसके बदले वहां की वीडियो बनाने और दूध लूटने में लग गए।
दूध की कीमत 12 लाख रुपये
प्राप्त सूचना के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे जालंधर फिल्लौर मुख्य हाईवे पर जैसे ही 24 हजार लीटर दूध से भरा कंटेनर जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जाती है, गांव खैहरा के नजदीक पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे उसका गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और उसका कंटेनर सड़क पर ही अचानक से पलट गया। कंटेनर के पलटते ही उसमें से तेजी से दूध बाहर आना शुरू हो गया।
जैसे ही आसपास के लोगों को दूध के कंटेनर के पलटने का पता चला तो हर कोई अपने घर से बाल्टी, कैनी, जैसे अन्य बड़े बर्तन लेकर गाड़ी के पास पहुंच दूध भर कर अपने घर ले जाने शुरू हो गए।
कुछ लोग बनाने लगे वीडियो
लोग दूध ले जाने के चक्कर में गाड़ी का चालक जो सीट के बीच फंसा हुआ था उसकी चीखने की आवाजों को हर किसी ने नजरअंदाज कर दिया। यही नहीं हाईवे से गुजरने वाले कुछ वाहन चालक भी अपनी गाड़ियां रोक कर दूध भरते दिखाई दिए और कुछ लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में लग गए। लेकिन मौके पर जख्मी चालक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
आखिर में पुलिस ने वहां पहुंच गाड़ी के चालक को बाहर निकल इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा पुलिस ने जब लोगोें को दूध भरने से रोका तो आगे से गांव वासियों ने कहा कि सड़क के बीच बह कर भी यह दूध खराब हो रहा है अगर वह उसे भर कर अपने घर ले जा रहे है तो उनके काम ही आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।