Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की वंशिका की कनाडा में मौत, पांच दिन पहले नौकरी के लिए गई थी; AAP विधायक से निकला कनेक्शन

    कनाडा के ओटावा शहर में डेराबस्सी की 21 वर्षीय वंशिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। लापता होने के दो दिन बाद कॉलेज के पास एक बीच के निकट उनका शव मिला। वंशिका के परिवार और दोस्त सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं वंशिका के पिता दविंदर सैनी आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगियों में से एक हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    कनाडा के ओटावा शहर में हुई वंशिका की मौत (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। कनाड़ा के ओटावा शहर में डेराबस्सी की 21 वर्षीय वंशिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। लापता वंशिका का शव कॉलेज के पास एक बीच के निकट दो दिन बाद मिला है। मौत का कारण पता नहीं चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी के दविंदर सैनी की इकलौती बेटी वंशिका परिवार में भाई से बड़ी थी। दविंदर सैनी डेरा बस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगियों में से एक हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, वंशिका यहां से 12वीं नॉन मेडिकल करके दो वर्ष पहले कनाडा गई थी जहां दो वर्ष मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर हाल ही में नौकरी लगी थी।

    25 अप्रैल को हुई थी बातचीत

    पिता दविंदर सैनी के अनुसार 25 अप्रैल को बेटी के साथ अंतिम बात हुई थी। बातचीत में वह सामान्य थी परंतु अगले दिन रूम पार्टनर का फोन आया कि वंशिका कमरे में वापस नहीं लौटी है और सेल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। दो दिन बाद वंशिका का शव मिला।

    वंशिका शुक्रवार रात नौ बजे बस पकड़कर बिना कॉलेज के लिए निकली थी और उसी रात फोन बंद हो गया। पुलिस को सेल फोन बरामद नहीं हुआ है। शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

    25 तारीख को काम पर गई थी वंशिका

    25 तारीख को उसकी आईईएलटीएस परीक्षा थी, जिसके लिए उसकी सहेली, जो उसके साथ परीक्षा देने जा रही थी, ने आज सुबह उसे बार-बार फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। परीक्षा देने के बाद जब वह वंशिका के घर गए तो पता चला कि वह 25 तारीख को काम पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

    उन्होंने भारत में रहने वाले उसके परिवार और अन्य मित्रों को सूचित करके उसकी खोज शुरू की। मृतका के मित्रों और अन्य शुभचिंतकों ने स्थानीय सांसद से भी संपर्क किया, जिन्होंने भी उसकी तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर मेल भेजा।

    बताया जा रहा है कि सोमवार उनका शव समुद्र तट पर मिला। वंशिका की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने 22 तारीख को अपनी बेटी से फोन पर बात की थी, लेकिन तीन दिन से उससे बात नहीं हुई है। उन्होंने सोचा कि वह अपने पेपर की तैयारी में व्यस्त है। उन्होंने संदेह जताया कि उनकी हत्या की गई है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- पंजाब की वंशिका का कनाडा में कत्ल, समंदर किनारे पड़ा मिला शव; 4 दिन से थी गायब