Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती, तीन महीने में शादी तक पहुंची बात और फिर...

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 02:10 PM (IST)

    इंग्लैंड में बैठे युवक ने मेट्रीमोनियल साइट के जरिए लड़की से दोस्ती की और महज तीन महीने की दोस्ती शादी तक पहुंच गई। इसके बाद उसने महिला से 40 लाख रुपये ठग लिए।

    राहुल मिश्र, जालंधर। शादी कर विदेश में बसने की चाह में एक युवती 43 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई। इंग्लैंड में बैठे युवक ने मेट्रीमोनियल साइट के जरिए लड़की से दोस्ती की और महज तीन महीने की दोस्ती शादी तक पहुंच गई। मामला गत नवंबर का है, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरदर्शन कालोनी की रहने वाली मोना ढींडसा की मां दूरदर्शन से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में मोना लाजपत नगर में रहती है। मोना ने बताया कि कुछ माह पहले मेटिमोनियल साइट पर इंग्लैंड के जोशुआ डेनिस से बातचीत शुरू हुई थी। जोशुआ ने बातों ही बातों में दोस्ती बढ़ाते हुए शादी की बात कर डाली। इसके लिए उसने 29 अगस्त 2015 को अपनी मां के साथ उसे और उसके परिवार वालों से मिलने के लिए इंग्लैंड से भारत आने की बात कही।

    ये भी पढ़ें ः शूटिंग के बाद टैक्सी वालों के पैसे नहीं दिए तो बुरी फंसी अनुष्का

    मोना ने बताया कि अगले दिन जब वह भारत पहुंचा तो उसने बताया कि उसकी फ्लाइट दिल्ली के बजाय मुंबई लैंड हो गई है। वह अब मुंबई से दिल्ली पहुंचेगा। मोना ने बताया कि कुछ देर बाद श्वेता नाम की महिला की कॉल आई, जिसमें उसने खुद को मुंबई कस्टम से बताया। कॉल में जोशुआ के पास वाले एक्सट्रा सामान के चार्जेस मांगे गए। जोशुआ से बात करने में उसने कहा कि उसके पास विदेशी ड्राफ्ट और चेक हैं। वह मिलकर सारा हिसाब कर देगा। मोना ने उसे 43 लाख रुपये अलग-अलग स्टेट बैंक के खातों में भिजवा दिए।

    इधर रुपये खातों में डलवाने के बाद जोशुआ ने मोना को जो भी चेक और ड्राफ्ट दिए थे वह जब बैंक में लगाए गए तो पता चला वे सभी जाली हैं। चार नवंबर 2015 को ठगी का पता चलते ही मोना ढींडसा ने पुलिस कमिश्नर को मामले की शिकायत दी। मामला एसीपी क्राइम हरजिंदर सिंह के पास पहुंचा। जांच के बाद मोना से ठगी की बात सही होने पर मंगलवार को थाना चार में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अब साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू की है।

    ये भी पढ़ें ः नीली बत्ती की कार, इंस्पेक्टर की वर्दी और फिर करता था ठगी