Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: ट्रैफिक पुलिस और तेल कंपनियों की लापरवाही से जा रही लोगों की जान, हाईवे-सर्विस लेन पर खड़े रहते हैं तेल टैंकर

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    हाईवे और सर्विस लेन पर गलत तरीके से खड़े किए गए तेल टैंकरों से लगातार हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। वाहन टूट रहे हैं और कई लोग इन हादसों की वजह से उम्र भर के लिए अपंग बन रहे हैं।

    Hero Image
    हाईवे पर खड़े टैंकरों से टकराकर अब तक कई लोगों की जा चुकी है जान

    जागरण संवाददाता, जालंधर। हाईवे और सर्विस लेन पर गलत तरीके से खड़े किए गए तेल टैंकरों से लगातार हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। वाहन टूट रहे हैं और कई लोग इन हादसों की वजह से उम्र भर के लिए अपंग बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस और तेल कंपनियां सड़कों पर काल बनकर खड़े इन तेल और एलपीजी के ट्रकों को हाईवे पर खड़े होने से रोक नहीं रहे हैं। शुक्रवार को एनआईटी के समक्ष हुए हादसे ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन और तेल कंपनियों की इस भारी लापरवाही को उजागर किया है।

    हाईवे से तीव्र गति से गुजरने वाले वाहनों के लिए भारी खतरा

    जालंधर के सुच्ची पिंड में इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का तेल डिपो है, जहां से टैंकरों में तेल भरकर आसपास के जिलों में भिजवाया जाता है। तेल टैंकर हाईवे और सर्विस लेने के ऊपर ही खड़े रहते हैं और हाईवे से तीव्र गति से गुजरने वाले वाहनों के लिए भारी खतरा बने हुए हैं।

    दैनिक जागरण की तरफ से सड़कों पर काल बनकर खड़े इन तेल टैंकरों को लेकर कई बार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया जा चुके हैं। खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस कुछ तेल टैंकरों के चालान करती है और उसके बाद दोबारा देखना भी मुनासिब नहीं समझा जाता है कि तेल टैंकर हाईवे पर खड़े होने बंद हुए हैं अथवा नहीं।

    यह भी पढ़ें- महाभारत नाटक के कलाकार की गाड़ी से हुई चोरी, शीशा तोड़ लाखों की नगदी-लैपटॉप व कीमती सामान उड़ा ले गए चोर

    बढ़ने लगी है धुंध

    एक बार फिर से पंजाब धुंध की चपेट में जाने के बेहद करीब पहुंच चुका है और लगभग एक महीने के बाद हाईवे पर गहरी धुंध पड़नी शुरू हो जाएगी और इस धुंध में हाईवे और सर्विस लेन के ऊपर गलत तरीके से खड़े किए गए तेल टैंकर लोगों के ही जान के लिए भारी खतरा बन जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner