Punjab News: महाभारत नाटक के कलाकार की गाड़ी से हुई चोरी, शीशा तोड़ लाखों की नगदी-लैपटॉप व कीमती सामान उड़ा ले गए चोर
शुक्रवार की देर शाम महाभारत में धृतराष्ट्र का रोल करने वाले कलाकार गिरिजा शंकर व्यास की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों का कीमती समान व नगदी चोरी कर फरार हो गए। जब खबर इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उस समय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। उक्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, राजपुरा। Theft From The Car Of Artist Of Mahabharata Drama: शुक्रवार की देर शाम उस समय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जब खबर मिली कि महाभारत में धृतराष्ट्र का रोल करने वाले कलाकार गिरिजा शंकर व्यास (Dhritarashtra Role In Mahabharata) की कार का शीशा तोड़कर लाखों का कीमती समान व नगदी चोरी कर फरार होने की सूचना पुलिस को मिली।
बताया गया है कि शाम को कार पर सवार गिरिजा शंकर व्यास चंद मिनटों के लिए बीकानेर मिष्ठान के नजदीक पहुचे थे। उक्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी चोरी की जानकारी बताने को नहीं तैयार
बता दें खबर लिखे जाने तक कुल कितने की चोरी हुई है इस संबंध में कोई पुलिस अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक महाभारत में धृतराष्ट्र का रोल करने वाले गिरिजा शंकर व्यास कार पर सवार होकर शाम को बीकानेर मिष्ठान के नजदीक कुछ समान लेने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान कार खड़ी करके चले गए लेकिन चंद मिनटों में ही वापिस आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। यह देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई जब कार के अंदर रखा सामान गायब पाया गया। बताया गया है कि कार में रखा लैपटॉप, मोबाइल, डॉक्युमेंट के अलावा डालर व अन्य नगदी गायब पायी गई।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
उक्त चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। जिस कलाकार की गाड़ी से चोरी हुई, वह एक जाना पहचाना नाम है। इसीलिए जैसे ही पुलिस की चोरी की वारदात की खबर मिली तो हड़कंप मच गया। इसलिए राजपुरा के डीएसपी सुरिंदर मोहन शर्मा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुचकर निरिक्षण करने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द काबु कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।