Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फजीहत के बाद बैकफुट पर मंडी बोर्ड, नए सिरे से रेट लिस्ट तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 May 2021 05:35 AM (IST)

    रेट लिस्ट में फलों व सब्जियों के दाम दो से तीन गुणा कम दिखाकर फजीहत झेल रहा मंडी बोर्ड 24 घंटे में ही बैकफुट पर आ गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फजीहत के बाद बैकफुट पर मंडी बोर्ड, नए सिरे से रेट लिस्ट तैयार

    शाम सहगल, जालंधर

    रेट लिस्ट में फलों व सब्जियों के दाम दो से तीन गुणा कम दिखाकर फजीहत झेल रहा मंडी बोर्ड 24 घंटे में ही बैकफुट पर आ गया। न सिर्फ इनके दामों में परिवर्तन कर नई सूची जारी की गई, बल्कि रेट लिस्ट की जिम्मेदारी भी जिला मंडी अधिकारी से वापस ले ली गई। उनकी जगह मार्केट कमेटी के सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिकायत नंबर भी अब मार्केट सचिव का रहेगा और रेट लिस्ट भी सचिव ही जारी करेंगे। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए यह रेट लिस्ट रोज जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 मई के अंक में 'दैनिक जागरण' ने सोमवार को फल व सब्जियों के दाम निर्धारित करने में भारी गड़बड़ी का खुलासा किया था। विभाग की सूची व मंडी में वास्तविक दामों में भारी अंतर की जमीनी हकीकत बयां की थी। पहले दिन लोगों की प्रतिक्रिया व जिला मंडी अधिकारी के संतोषजनक जवाब नहीं देने को लेकर 'डीसी साहब 70 रुपये किलो सेब और 30 रुपए किलो अंगूर कहां मिलेंगे?' खबर का प्रकाशन किया। उसी के बाद यह बदलाव किया गया है। 24 घंटे में सेब के दाम में 110 रुपये का इजाफा

    नई सूची के अनुसार सेब के दामों में 110 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया। सोमवार की सूची में सेब के दाम 30 से लेकर 70 रुपये निर्धारित थे। उसे अब 70 से 180 रुपये कर दिया गया। यही स्थिति अंगूर की भी है। एक दिन पहले 30 से 50 रुपए निर्धारित किए गए रेट 60 से 100 कर दिए गए। 5 से 10 वाला तरबूज भी 10 से 20 रुपये कर दिया गया।

    सोमवार को जारी की गई सूची और मंगलवार को सही दाम की जारी हुई सूची

    एक दिन पहले एक दिन बाद

    मटर

    70 से 90 रु 46 से 55 रु

    गोबी

    10 से 20 10 से 25 रु

    भिडी

    25 से 40 रु 25 से 35 रु

    नींबू

    55 से 70 रु 60 से 70 रु

    सेब

    30 से 70 रु 70 से 180 रु

    अंगूर

    30 से 50 रु 60 से 130 रु

    मौसम्मी

    40 से 60 70 से 120 रु

    तरबूज

    5 से 10 10 से 20 रु

    अनार

    30 से 70 रु 60 से 120 रु

    पपीता

    10 से 25 रु 30 से 50

    आम

    20 से 50 रु 50 से 90 रु

    खरबूजा

    10 से 20 20 से 35 अतिरिक्त वसूली करने वालों की यहां करें शिकायत मार्केट कमेटी के सचिव : सुरिदरपाल शर्मा : 919417387906