Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लांडा गैंग के अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़; हथियारों सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

    Jalandhar News पंजाब पुलिस ने गैंगस्‍टर लखबीर सिंह लांडा के अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। लांडा गैंग के तीन साथियों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। उनके कब्‍जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि हथियारों की सप्लाई मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कुणाल ने की थी।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 25 Feb 2024 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    लांडा गैंग के अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद की हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह बहुत विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सात दिनों तक चलने वाला ऑपरेशन था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन अपराधियों की गिरफ्तारी

    पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया था जिसके तहत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान कुशाल, गुरलाल और परवेज के रूप में हुई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि कुशाल फिरोजपुर का रहने वाला है और उस पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और मादक पदार्थों तस्करी के सात मामले चल रहे हैं। इसी तरह गुरलाल और परवेज पट्टी के रहने वाले चचेरे भाई हैं और उनकी उम्र लगभग 20 साल के करीब है।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest Updates: खिनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का कैंडल मार्च आज, 29 फरवरी तक टला 'दिल्ली कूच' का फैसला

    मध्‍य प्रदेश से की थी हथियारों की सप्‍लाई

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि हथियारों की सप्लाई मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कुणाल ने की थी। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार गुरलाल का भाई शरणजीत, जो इस समय जेल में है, अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरदेव गिल और लखबीर सिंह लंडा का करीबी है, जो जबरन वसूली और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं। 

    स्वपन शर्मा ने कहा कि लंडा और गिल इस रैकेट के संचालक हैं और उन्होंने कहा कि इंदौर के कुणाल को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार खरीदने के लिए पैसे दिए गए थे।

    यह भी पढ़ें: Adampur Airport: आदमपुर एयरपोर्ट पर उड़ान की तैयारियां शुरू, PM मोदी करेंगे फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन

    ये सामान हुआ बरामद

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने .32 बोर की 12 पिस्तौल, 5.34 बोर की पांच पिस्तौल, 33 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि ये हथियार तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए थे और ये हथियार मोगा, फिरोजपुर और तरनतारन जिलों में फैले लंडा के साथियों के लिए थे। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।