Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adampur Airport: आदमपुर एयरपोर्ट पर उड़ान की तैयारियां शुरू, PM मोदी करेंगे फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन

    By Manupal Sharma Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 07:28 AM (IST)

    आगामी दो मार्च को आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से आदमपुर-हिंडन सेक्टर की फ्लाइट शुरू होने की घोषणा होने के बाद अब निजी एयरलाइन स्टार एयर की तरफ से टिकट की बुकिंग शुरू करने का इंतजार किया जा रहा है और यात्री फ्लाइट के संचालन के समय और टिकट की कीमत जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदमपुर-हिंडन सेक्टर की फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    आदमपुर एयरपोर्ट से 2 मार्च को उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। PM Modi Will Inaugurate Adampur Airport: आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से आगामी दो मार्च को आदमपुर-हिंडन सेक्टर की फ्लाइट शुरू होने की घोषणा होने के बाद अब निजी एयरलाइन स्टार एयर की तरफ से टिकट की बुकिंग शुरू करने का इंतजार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री फ्लाइट के संचालन के समय और टिकट की कीमत जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। उधर, शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी फ्लाइट के संचालन की तैयारी में जुटे रहे। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश एवं सांसद सुशील कुमार रिंकू से भी संपर्क साधा है।

    पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मार्च को आदमपुर-हिंडन सेक्टर की फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। सांसद सुशील कुमार रिंकू ने दो मार्च से आदमपुर-हिंडन सेक्टर की फ्लाइट शुरू होने की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने उद्घाटन फ्लाइट को लेकर आयोजित होने वाले समारोह को लेकर उनसे विचार-विमर्श किया है।

    फ्लाइट शुरू होने के बारे में वह रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी सूचित करेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री को समारोह के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ही आमंत्रित करेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री एक ही समय में कई सेक्टरों की फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे। वह मंत्रालय से संपर्क साध रहे हैं और उद्घाटन फ्लाइट के बारे में सारी जानकारी जुटाएंगे।

    सभी सेक्टरों में जल्द उड़ाने शुरू हों : बलराम कपूर

    दूसरी तरफ, दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (डीएडब्ल्यूए) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम कपूर ने फ्लाइट शुरू किए जाने की घोषणा का स्वागत किया गया है।

    उन्होंने कहा कि एसोसिएशन लंबे अरसे से मंत्रालय से संपर्क साध फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रही थी। उम्मीद है कि सभी सेक्टरों में शीघ्र उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। इससे आम यात्रियों के अलावा उद्योग जगत को भी राहत मिलेगी।