Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब पर सीखा देसी कट्टा बनाना, 10वीं पास स्टूडेंट ने घर पर ही खोल दी फैक्ट्री; भारी मात्रा में हथियार सहित गिरफ्तार

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:44 PM (IST)

    जालंधर के घास मंडी इलाके में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है जिसने अपने घर में ही अवैध पिस्तौल बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी। पुलिस ने उसके पास से 10 कट्टे और कट्टे बनाने का सामान बरामद किया है। नाबालिग ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कट्टा बनाना सीखा और अब तक कई कट्टे बेच चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नाबालिग ने बना दिए कई हथियार, बदमाशों को कर रहा था सप्लाई।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर के घास मंडी इलाके में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसने एक कमरे में ही अवैध पिस्तौल (देसी कट्टे) बनाने की छोटी फैक्ट्री लगा रखी थी। पुलिस ने उससे 10 कट्टे और कमरे से कट्टे बनाने का काफी सामान बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक की जांच में सामने आया है कि 17 वर्षीय नाबालिग ने दसवीं पास करने के बाद दो महीने तक यूट्यूब पर कई वीडियो देखकर कट्टा बनाना सीखा और एक दिन कट्टा तैयार कर लिया। इसके बाद वह बीते एक वर्ष से घर के ही एक कमरे में कट्टे बना रहा था।

    इस दौरान उसने बदमाशों से संपर्क साधना शुरू किया और सस्ते में कट्टा देने की बात कही। उसने दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक देसी कट्टा बेचा। पुलिस को सूचना मिली तो छापा मार कर फैक्ट्री बंद करवाई और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अब पता लगाने में जुटी हुई है कि उसने यह कट्टे किसे बेचे।

    पुलिस के खुलासे में उड़े लोगों के होश

    पत्रकारों से बातचीत में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह को सूचना मिली थी कि शहर में एक नाबालिग देसी कट्टे बनाकर बेच रहा है और सप्लाई करने के लिए घास मंडी के पास घूम रहा है। क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार की टीम ने आरोपित को घास मंडी के पास से पकड़ लिया।

    उन्होंने बताया कि नाबालिग को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि अभी तक कितने देसी कट्टे बनाए हैं।

    कट्टा बनाने का सामान जब्त

    जेसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपित ने कमरे में ही फैक्ट्री बना रखी थी। पुलिस ने मौके से 10 देसी पिस्तौल, एक लोहा काटने की मशीन, एक ड्रिल मशीन, पिस्तौल बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण तथा बिना नंबर प्लेट की एक एक्टिवा बरामद की है। आरोपित नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो अकेला ही पिस्तौल बनाता और बेचता था, लेकिन पुलिस इस कहानी को नहीं मान रही है।

    स्वजनों को पता नहीं था कि क्या कर रहा बेटा

    पुलिस ने आरोपित के स्वजनों को पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्होंने कहा कि उनको नहीं पता था कि उनका बेटा घर पर पिस्तौल बना रहा है। जब उनसे पूछा कि बेटा पैसे कमा कर ला रहा था तो कभी पूछा नहीं कि वो पैसे कहां से ला रहा था। ऐसे में स्वजनों ने बताया कि बेटा कहता था कि वो सप्लाई का काम करता है और लोहे का सामान बेच कर पैसे कमा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 21 वर्षीय युवक ने वीडियो कॉल कर बहन को कहा बाय-बाय, ब्यास पुल पर मिली चप्पल, एक साल से खेलता था PUBG

    comedy show banner