Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 वर्षीय युवक ने वीडियो कॉल कर बहन को कहा बाय-बाय, ब्यास पुल पर मिली चप्पल, एक साल से खेलता था PUBG

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:18 PM (IST)

    बटाला के श्री हरगोबिंदपुर में पबजी गेम की लत ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। 21 वर्षीय अक्षय कुमार नाम का युवक पबजी गेम खेलने का इतना आदी था कि वह मानसिक रोगी बन गया था। शनिवार को वह घर से निकला और ब्यास पुल पर जाकर उसने अपनी बहन को वीडियो कॉल कर बाय-बाय कहा और फिर फोन काट दिया।

    Hero Image
    पबजी खेलने के आदी युवक ने वीडियो कॉल कर बहन को कहा बाय-बाय, फिर काट दिया फोन।

    संवाद सहयोगी, बटाला (गुररदासपुर)। श्री हरगोबिंदपुर में पबजी गेम खेलने का आदी युवक घर से निकल गया और ब्यास पुल पर जाकर उसने बहन को वीडियो कॉल कर बाय-बाय कहने के बाद फोन काट दिया। इसके बाद स्वजन ब्यास पुल पर पहुंचे तो वहां से उन्हें बेटे की चप्पलें मिलीं। युवक के आत्महत्या करने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हरगोबिंदपुर के रहने वाले गुरनाम सिंह ने बताया कि उसका बेटा 21 वर्षीय अक्षय कुमार एक साल से मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इस कारण वह मानसिक रोगी बन गया था। जिसकी दवाई भी चल रही थी।

    शनिवार को वे काम पर चले गए। इस दौरान उनके बेटे ने कहा था कि वह दोपहर 12 बजे तक उनके पास काम पर आ जाएगा। शाम को जब वह घर लौटकर आया तो ताला लगा हुआ था। इस दौरान उन्हें किसी ने बताया कि उनका बेटा बस में सवार होकर कहीं गया है।

    युवक का नहीं चला कुछ पता

    गुरनाम ने बताया कि अक्षय ने अपनी बहन को वीडियो कॉल कर बाय-बाय करते हुए कहा था कि वह ब्यास पुल पर जा रहा है। वह अब जीना नहीं चाहता और दरिया में छलांग लगाने जा रहा हूं। इसके बाद फोन बंद हो गया। बेटी का फोन आने पर वह ब्यास पुल पर गए, जहां पर अक्षय की चप्पलें मिलीं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

    तलाश में जुटी पुलिस

    उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक यह पता नहीं है कि उनके बेटे ने दरिया में छलांग लगा दी है या नहीं। उन्होंने पुलिस से बेटे की जल्द तलाश करने की अपील की है।

    उधर, श्रीहरगोबिंदपुर थाने के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह का कहना है कि गुरनाम सिंह ने मामले की शिकायत दी थी, लेकिन ब्यास पुल टांडा थाने के तहत आता है। इस संबंध में टांडा थाने की पुलिस को सूचित कर दिया है।

    कई लोगों की हो चुकी है मौत

    बता दें कि पबजी के चक्कर में कई युवाओं की मौत हो चुकी है। पबजी खेल खेलने से लोग मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं। इसके बाद वह खौफनाक कदम उठा लेते हैं। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पुत्र ने कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

    यह भी पढ़ें- डंकी रूट से अमेरिका जा रहे युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत; छह बहनों की शादी का सपना रह गया अधूरा

    comedy show banner