जालंधर में आज निकाली गई अंतिम प्रभातफेरी, मंदिर प्रांगण में हुई भव्य दीपमाला; भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
जालंधर शहर में आज सुबह सवेरे अंतिम प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखने बनता था और सभी भजनों पर झूम उठे। इस मौके आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर से निकाली जा रही प्रभात फेरी के अंतिम दिन प्रांगण में भव्य दीपमाला की गई। इससे पूर्व केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, गगन अरोड़ा, मनोज कौशल, सुरेश कुमार व करतार सिंह ने गुरु और वैष्णव वंदना के साथ प्रभात फेरी का आगाज किया।
पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत
हरि नाम संकीर्तन करते हुए यह प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मंडी रोड, कृष्णा नगर, सेंट्रल टाउन, रियाजपुरा और चहार बाग से होते हुए वापस यहीं आकर संपन्न हुई।प्रभात फेरी के मार्ग में संजीव खन्ना, पुनीत शर्मा, श्याम लाल गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, प्रवीण हांडा, पंकज हांडा, दीपक चोपड़ा, प्रेम चोपड़ा और दिनेश चोपड़ा द्वारा पुष्पवर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
इस मौके पर संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने 'दिन चढ़ेया भागा वाला, अज मेरे सतगुरु आए ने' और 'करुणामाई श्री दयामई राधे' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। वहीं प्रभात फेरी के मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर संकीर्तन के साथ भव्य दीपमाला की गई। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे ये सदस्य
इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता, जवाहर लाल अरोड़ा, अजीत तलवार, टीएल गुप्ता , विशाल ठुकराल, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, सनी दुआ, परमजीत कुमार, लवलीन कुमार, यश गुप्ता, अकाश मल्होत्रा, करणवीर, ओम भंडारी, नवल , गुरविंदर, अरुण गुप्ता, विवेक वर्मा, मनोज वर्मा, राजेश कनोजिया , सुनील कनौजिया, जुगल मल्होत्रा व जितेंद्र चोपड़ा सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।