Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर फैल रही Kulhad Pizza Couple की सुसाइड की खबरें, अब दंपती ने तोड़ी चुप्‍पी; लोगों से की यह अपील

    By Himani SharmaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:25 PM (IST)

    Kulhad Pizza Couple कुल्‍हड़ पिज्‍जा कपल ने सुसाइड की खबरों पर चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने लोगों से फर्जी खबरों को शेयर न करने की अपील की है। कुछ दिन पूर्व सहज ने अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्‍ट के जरिए उन्‍हें तंग ना करने की अपील की थी। उन्‍होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमें काफी फोन आ रहे हैं।

    Hero Image
    सुसाइड की खबरों पर Kulhad Pizza Couple ने तोड़ी चुप्‍पी

    ऑनलाइन डेस्‍क, जालंधर। Kulhad Pizza Couple: कुल्‍हड़ पिज्‍जा क‍पल सुर्खियों में घिरा हुआ है। प्राइवेट विडियो वायरल होने के बाद कपल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके सुसाइड की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। अब कपल पिज्‍जा के मालिक सहेज अरोड़ा ने इन अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्‍होंने ऐसी फेक खबरों को ना फैलाने की लोगों से अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेक खबरों पर ना करें यकीन

    हाल ही में सहज अरोड‍़ा की मृत्‍यु की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अब दंपती आगे आए हैं और उन्‍होंने इन खबरों को झूठ बताया है। उन्‍होंने एक बयान जारी कर दावा किया है कि उक्‍त खबरें फर्जी थीं। उन्‍होंने आगे बताया कि उन्‍हें इसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इस मामले को लेकर कई फोन भी आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple: इंस्टाग्राम पर सहज अरोड़ा का पोस्ट, थक गया हूं... वीडियो बनाने की अब और हिम्मत नहीं है

    इंस्‍टाग्राम पर की थी भावुक पोस्‍ट

    यह पूरा विवाद कुछ दिन पहले कपल की प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ था। वहीं दोनों ने इस मामले में जालंधर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुछ दिन पूर्व सहज ने अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्‍ट के जरिए उन्‍हें तंग ना करने की अपील की थी। पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा था कि मेरे में और हिम्मत नहीं है कि मैं इस तरह की परिस्थिति में बार-बार वीडियो बनाऊं या फिर इसे लेकर इंटरव्यू दूं। उन्होंने आगे लिखा है कि कृपया इसे लेकर हमारी छवि और खराब न की जाए।

    यह भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple: वायरल वीडियो पर कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया फर्जी; दर्ज कराई एफआईआर

    पंजाब के मशहूर सिंगर ने भी किया था सपोर्ट

    वहीं पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने भी कपल का सपोर्ट किया था। उन्‍होंने एक इवेंट में लोगों से कहा था कि दंपति को इतना तंग न करो कि वो कहीं कोई गलत कदम उठा ले। उन्‍होंने आगे कहा था कि सभी से गुजारिश है कि इस बात को भूल जाएं और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।