Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulhad Pizza Couple: इंस्टाग्राम पर सहज अरोड़ा का पोस्ट, थक गया हूं... वीडियो बनाने की अब और हिम्मत नहीं है

    Kulhad Pizza Couple पंजाब के जालंधर जिले का मोस्ट फेमस कुल्‍हड़ पिज्‍जा कपल इन दिनों एक प्राइवेट वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कुल्‍हड़ पिज्‍जा के मालिक सहज आरोड़ा काफी परेशान भी हैं। आज फिर सहज ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर एक और पोस्ट शेयर किया है। चलिए जानते हैं इस पोस्ट में क्या लिखा है।

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर छलका सहज अरोड़ा का दर्द

    जालंधर, ऑनलाइन डेस्क। Kulhad Pizza Couple Viral Video: जांलधर के फेमस कुल्‍हड़ पिज्‍जा के मालिक सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर (Kulhad Pizza Instagram Post) किया है। उन्होंने यह पोस्ट आपत्तिजनक वीडियो को लेकर किया है। इंस्टा पर शेयर किए गए इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपील की है। इसमें उन्होंने कहा कि मेरे में और हिम्मत नहीं है कि मैं इस तरह की परिस्थिति में बार-बार वीडियो बनाऊं या फिर इसे लेकर इंटरव्यू दूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा है कि कृपया इसे लेकर हमारी छवि और खराब न की जाए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ जो भी गलत बयान दिए गए हैं, उसे लेकर मेरे पास सभी पुख्ता सबूत हैं। हमने वीडियो में आने से मना किया तो हमारी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

    सहज अरोड़ा ने कहा कि आप सभी अगर हमें इंसाफ दिलाना चाहते हैं तो कृपया इस तरह की वीडियो को सोशल मीडिया पर और वायरल न होने दें। हमारे पास आप सभी के साथ के अलावा किसी भी तरह का राजनीतिक समर्थन नहीं है।

    यह भी पढ़ें: पहले विवाद, अब वायरल हो रहा अश्लील वीडियो; पढ़ें इतना फेमस कैसे हो गया कुल्हड़ पिज्जा कपल

    Ammy Virk ने किया सपोर्ट

    इससे पहले पंजाब के मशहूर सिंगर एमी विर्क ने भी कुल्‍हड़ पिज्‍जा (Kulhad Pizza) कपल का सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने एक इवेंट के दौरान लोगों से ऐसी परिस्थिति में कपल का सपोर्ट करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि गलती हर किसी से होती है। आप सभी से गुजारिश है कि इस बात को भूलकर सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो वायरल न करें। सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत हाल ही में मां भी बनी हैं। उनकी पोस्ट पर भी इस तरह के कमेंट न करें।

    यह भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple के सपोर्ट में आए पंजाबी सिंगर Ammy Virk, कहा- वीडियो वायरल न करो, गलती हर इंसान से होती है

    सहज अरोड़ा ने ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

    कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने इससे पहले दावा किया था कि कुछ दिन पहले उन्हें इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया था। इसमें एक वीडियो भी भेजा गया था।

    साथ ही आरोपित ने उनसे पैसों की मांग भी की थी। आरोपित ने उनसे यह भी कहा था कि पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा।