Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulhad Pizza Couple Video: 'AI का यूज और ब्लैकमेलर्स का खेल', कुल्हड़ पिज्जा कपल ने वायरल आपत्तिजनक वीडियो का बताया सच

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 03:55 PM (IST)

    Kulhad Pizza Couple Response on Viral Video कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सार्वजनिक रूप से चुप्पी तोड़ी है। सहज अरोड़ा ने कहा कि मेरी पत्नी एक दिन तक अपने कमर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kulhad Pizza Couple ने वायरल आपत्तिजनक वीडियो का बताया सच।

    डिजिटल डेस्क, जालंधर। Kulhad Pizza Couple Video, Talk with Namit: आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल ने पॉडकास्ट शो 'टॉक विद नमित' जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। वीडियो वायरल होने के बाद कपल की पूरे देश में जमकर आलोचना हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के कुल्हड़ पिज्जा जोड़े की आपत्तिजनक वीडियो लीक हो गई थी। जिसके बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल विवाद में आ गया था। लीक वीडियो में कपल को सितंबर 2023 में अपने न्यू बोर्न बेबी का स्वागत करने के तुरंत बाद आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था।

    वीडियो भेजकर पैसों की मांग

    वहीं, कपल ने आरोप लगाया था कि यह जबरन वसूली का परिणाम था। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक मैजेस आया था, जिसमें यह वीडियो भेजा गया था। इसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेलर्स द्वारा एआई का उपयोग करके वीडियो में चेहरों को बदल दिया गया होगा।

    ऐसे फेमस हो गए थे कुल्हड़ पिज्जा कपल

    बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर 2022 में उस समय प्रसिद्धि में आ गए जब उनका कुल्हड़ पिज्जा बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुल्हड़ पिज्जा जोड़े को नेटिजन्स की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया और प्यार मिला।

    यह भी पढ़ें- Kulhad Pizza Couple: पहले विवाद, अब वायरल हो रहा अश्लील वीडियो; पढ़ें इतना फेमस कैसे हो गया कुल्हड़ पिज्जा कपल

    बिक्री में हो गई कमी

    नमित चावला के साथ बातचीत में कपल ने पब्लिसिटी स्टंट के आरोपों का खंडन किया। गुरप्रीत कौर ने कहा कि हमने पहले भी प्रसिद्धि हासिल की थी, तो हम अब ऐसा क्यों करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने ठेले से शुरुआत की थी और बहुत मेहनत से एक रेस्तरां तक पहुंचे हैं। कुल्हड़ पिज्जा की बिक्री पहले की तुलना में 10 प्रतिशत कम हो गई है। कौन अपने साथ ऐसा करेगा?

    बुरे वक्त से गुजरे हमलोग

    सहज अरोड़ा ने कहा कि मेरी पत्नी एक दिन तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। खाना भी बंद कर दिया। हमें उसे खाने के लिए मजबूर करना पड़ा। वह दिन में केवल एक रोटी खाती थी। हम केवल बुरा समय बीतने की प्रार्थना कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- वीडियो बनाकर एक बार फिर घिरे Kulhad Pizza Couple, निहंग सिख ने लगाए संगीन आरोप; पढ़ें क्‍या है पूरा मामला