ओपन स्कूल में पढ़ाई करना चाहते हैं तो जाने एडमीशन फीस, अंतिम तिथि 5 फरवरी को देने होंगे 4500 रुपये
विद्यार्थियों 21 दिसंबर तक परीक्षा फीस और लेट फीस सहित तीन हजार रुपए जमा कराने होंगे। इसके बावजूद कोई रह जाता है तो पांच जनवरी 2022 तक 3500 रुपये 20 जनवरी 2022 तक चार हजार रुपये और पांच फरवरी तक 4500 रुपये जमा कराने होंगे।

अंकित शर्मा, जालंधर। ओपन स्कूल में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) के तहत दाखिला लेकर कामकाजी विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई करना महंगा होता जा रहा है। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को दाखिला लेने के लिए तीन हजार से 4500 रुपये तक दाखिला व लेटफीस देनी होगी। बोर्ड ने दसवीं व 12वीं कक्षा में केवल ओपन स्कूल कैटागरी के अधीन सेशन 2021-22 के तहत दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है। उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। अब वे 20 जनवरी तक लेट फीस देकर दाखिला ले सकते हैं। हालांकि उन्हें 4500 रुपये लेट फीस देनी होगी। इसे लेकर बोर्ड ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षा केंद्रों के प्रमुखों के साथ सूचना शेयर की है। इसमें यह भी बताया है कि इन विद्यार्थियों की टर्म-1 की परीक्षा नहीं होगी।
बोर्ड की तरफ से ओपन कैटागरी के तहत दाखिले की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक तय की थी। जिसके बाद लेटफीस के साथ 26 नवंबर की अंतिम तिथि रखी थी। मगर बोर्ड के ध्यान में आया कि अब भी कई विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। इस वजह से बोर्ड की तरफ से दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को मौका दिया और अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया। विद्यार्थियों 21 दिसंबर तक परीक्षा फीस और लेट फीस सहित तीन हजार रुपए जमा कराने होंगे। इसके बावजूद कोई रह जाता है तो पांच जनवरी 2022 तक 3500 रुपये, 20 जनवरी 2022 तक चार हजार रुपये और पांच फरवरी तक 4500 रुपये जमा कराने होंगे।
प्रक्रिया जल्द पूरा करें स्टूडेंट्स
बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जेआर महिरोक की तरफ से इस संबंध में सूचना सार्वजनिक करते हुए समय रहते दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें - जालंधर माैसम अपडेटः धुंध की आगाेश में लिपटा शहर,नेशनल हाईवे पर लाइट जलाकर गुजरे वाहन चालक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।