Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Crime: जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा अर्जुन अवार्डी DSP का हत्‍यारा, घटनास्‍थल पर आरोपित को ले जाकर दोहराया क्राइम सीन

    Arjun Awardee DSP Murder Case पंजाब के जालंधर में अर्जुन अवार्डी दिव्यांग डीएसपी दलबीर सिंह दयोल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित ऑटो चालक विजय कुमार को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान ऑटो चालक विजय को पुलिस ने अपने साथ ले जाकर बस स्टैंड से लेकर घटनास्थल तक क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था।

    By sukrant safari Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 07 Jan 2024 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा अर्जुन अवार्डी DSP का हत्‍यारा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। अर्जुन अवार्डी दिव्यांग डीएसपी दलबीर सिंह दयोल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित ऑटो चालक विजय कुमार को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान ऑटो चालक विजय को पुलिस ने अपने साथ ले जाकर बस स्टैंड से लेकर घटनास्थल तक क्राइम सीन को रीक्रिएट किया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    था।

    खून से सने कपड़े भी बरामद

    ऑटो चालक ने डीएसपी को कहां से बिठाया, कहां पर ले गया, रास्ते में कहां पर क्या लिया, कहां पर खाया, कहां पर हाथापाई हुई, कहां पर गोली मारी, सारी कहानी पुलिस ने आटो चालक के साथ दोहराई थी। रिमांड के दौरान ही पुलिस ने उसके खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए थे।

    यह भी पढ़ें: Jalandhar News: भाजपा नेता व पुलिस के बीच झड़प, देर रात थाना 2 में हुआ जमकर हंगामा... मामला हुआ दर्ज

    गोली मारकर कर दी थी हत्‍या

    जेल भेजने से पहले पुलिस ने आरोपित का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात को डीएसपी दलबीर सिंह की ऑटो चालक विजय ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। डीएसपी का शव सोमवार सुबह बस्बी बावा खेल में नहर के पास सड़क किनारे मिला था। पुलिस ने आटो चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें: अर्जुन अवार्डी DSP मर्डर केस में बड़ा खुलासा, थप्‍पड़ मारने पर ऑटो चालक ने की थी हत्‍या; आरोपित के घर से बरामद हुई पिस्‍तौल