Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू, किसी भी पार्टी ने अभी तक तय नहीं किया उम्मीदवार

    जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से खाली है। अब यहां 10 जुलाई को चुनाव होंगे। आज से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। लेकिन किसी भी पार्टी ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है।

    By paramjit singh Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 14 Jun 2024 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज से करें।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार यानी आज से शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

    जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। शीतल अंगुराल अब भारतीय जनता पार्टी में हैं। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है। लेकिन शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है

    लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा हो गई और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है। 15 और 16 जून को साप्ताहिक अवकाश की वजह से नामांकन नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- Roopnagar News: कैथल में सिख व्यक्ति पर हुए हमले के मामले में अल्पसंख्यक आयोग का एक्‍शन, DGP से मांगी रिपोर्ट

    संसदीय चुनाव के दौरान जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस 1557 वोट से लीड लेने में कामयाब रही थी। भाजपा यहां पर दूसरे नंबर पर रही थी जबकि आम आदमी पार्टी काफी पिछड़ते हुए तीसरे नंबर पर आई थी।

    उम्मीदवार तलाश करने में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे नजर आ रही है और अब तक 15 आवेदन मिल चुके हैं। जालंधर संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ दो बार मीटिंग कर चुके हैं।

    विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से की चर्चा

    चन्नी और जिला प्रधान राजेंद्र बेरी ने उम्मीदवार के नाम को लेकर सभी से राय ली है। कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर का नाम प्रमुखता से चल रहा है।

    भगत बिरादरी के भी कई नेता टिकट की मांग कर रहे हैं और इन सभी नेताओं से कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने लंबी चर्चा की है। एक दिन पहले पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी से चर्चा की थी।

    पूर्व सांसद रिकू की पत्नी भी चर्चा में

    भारतीय जनता पार्टी भी यहां पर प्रमुख दावेदार हैं। बुधवार को भाजपा की जिला कोर कमेटी में उम्मीदवार तय करने के लिए चर्चा की है। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में शीतल गंगवाल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं हालांकि उनकी पूर्व सांसद सचिव रिंकू की पत्नी डॉक्टर सुनीता रिंकू और पूर्व सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर चौधरी का नाम भी चर्चा में है।

    आप आदमी पार्टी में स्थानीय तौर पर तो कोई मंथन नहीं है लेकिन पार्टी की प्रदेश इकाई और सरकारी पार्टी की प्रदेश इकाई और और सरकार में शामिल नेता इसे लेकर मंथन कर रहे हैं।

    उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए भी नाक का सवाल बन गया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से वेस्ट हलके की हलका इंचार्ज महेंद्र भगत, स्टीवन कलेर और रौबिन सांपला मुख्य दावेदार हैं। संसदीय चुनाव लड़ने वाले पवन टीनू भी दावेदार बताई जा रहे हैं।

    शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के उप चुनाव लड़ने पर अभी संशय बरकरार है। अकाली दल का जब भाजपा के साथ गठबंधन था तो भाजपा यहां से चुनाव लड़ती थी। जब बसपा से गठबंधन हुआ तो यह सीट बसपा के खाते में थी। अकाली दल ने यहां पर हलका इंचार्ज तक नियुक्त नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर Gurdas Maan को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत, धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली याचिका खारिज