Jalandhar Weather Update: हल्के बादलों के बीच खिलेगी धूप, जानिए दिन भर कैसा रहेगा मौसम
Jalandhar Weather Update जालंधर में बुधवार को तीखी धूप खिलेगी। हालांकि इस दौरान आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्का सा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे ठंड भी बढ़ेगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: शहर में बुधवार को आसमान में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि उसके बावजूद मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस दौरान तेज धूप खिलने से सूर्य देव के तीखे तेवर भी देखे जा सकते हैं। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है, जो अभी तक पूरी तरह से सटीक ही बैठ रहा है। अगर आगे भी पूर्वानुमान सही रहा तो रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।
अभी आने वाले दिनों में मौसम बिगड़ने की संभावना
अभी तक अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इस वजह से दिन के समय तेज धूप सभी को सता रही है। वहीं सुबह और शाम के समय ठंडक का अहसास भी हो रहा है। विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अभी आने वाले दिनों में मौसम हल्का सा बिगड़ने की संभावना है, जिससे ठंडक तेजी से बढ़ेगी। डाक्टर दलजीत सिंह का कहना है कि मौसम पल भर में बदलता जा रहा है। एक दिन पहले ही पूर्वानुमान का पता चलता है। इसी के बाद आगे का दिन कैसा होगा इसका अनुमान लगाया जाता है।
गुनगुने पानी का करें सेवन, ठंडी चीजों से रखें परहेज
वहीं दूसरी तरफ डाक्टर शशांक शर्मा का कहना है कि मौसम में ठंडक का अहसास तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से खुद को खासकर बच्चों और वृद्धों का बचाव कर रखना सबसे अहम है। अपनी दिनचर्या में हल्का सा बदलाव लाते हुए गुनगुने पानी का सेवन करके ठंडी चीजों से परहेज करें। थोड़ी सी भी लापरवाही स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।