Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Today 19th October 2022: शहर में कई स्थानाें पर आज लगेंगे फ्री वैक्सीनेशन कैंप; जानें और क्या है खास

    By Jagran NewsEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:58 AM (IST)

    Jalandhar Today 19th October 2022 शहर में काेराेना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। बुधवार काे सरकारी सेंटरों में काेराेना वैक्सीन लगेगी। सेहत विभाग ने लाेगाें से त्याेहारी सीजन में शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image
    Jalandhar Today 19th October 2022: शहर में काेराेना का खतरा घटा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Today 19th October 2022: शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं । 19 अक्टूबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है.....बुधवार को धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। वहीं सरकारी सेंटरों में इनकी वैक्सीन लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभातफेरी

    चैतन्य महाप्रभु मंदिर प्रताप बागे से प्रभातफेरी सुबह छह बजे से हाेगी। इसकाे लेकर भक्ताें में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी पिछले कई दिन से तैयारियां चल रही थी।

    - हवन यज्ञ

    श्री हनुमान मंदिर चौक सूदा में बुधवार काे हवन यज्ञ सुबह साढ़े सात बजे हाेगा। इसमें कई लाेगाें के शामिल हाेने की उम्मीद है।

    वैक्सीनेशन

    शहर में काेराेना का खतरा हाेने के बाद वैक्सीनेशन तेज हाे गई है। सिविल अस्पताल में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे से हाेगा। इसके अलावा अपाहिज आश्रम नजदीक एचएमवी कालेज में वैक्सीन कैंप सुबह 10 बजे से।

    शपथ ग्रहण समारोह

    एपीजे स्कूल भगवान महावीर मार्ग में शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे।

    दीपावली मेला

    एपीजे कालेज भगवान महावीर मार्ग में दीपावली मेला शाम 4 बजे से।

    बैठक

    ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक सहकारिता भवन में सुबह 11 बजे हाेगी। इसमें बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य शामिल हाे सकते हैं।

    बाला जी की चौंकी

    श्री कष्ट निवारण बाला जी मंदिर बाजार शेखां में बाला जी की चौंकी शाम सात बजे से। इस दाैरान भक्ताें का उत्साह देखने लायक हाेगा।

    धरना प्रदर्शन

    दसूहा में किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी का थाने के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने का तीसरा दिन।

    प्रशिक्षण

    माहिलपुर के गांव बाहोवाल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुड़-शक्कर व मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कोर्स का दसवां दिन।

    टीकाकरण

    होशियारपुर डिस्पेंसरी में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगाई जाएगी कोरोना रोधी वैक्सीन।

    यह भी पढे़ं-Punjab Tourist places: ऐतिहासिक स्थलाें की सैर करनी है ताे आएं बरनाला, दीवाली से पहले जरूर बनाएं प्लान

    यह भी पढ़ें-Health Tips: दिवाली का मजा नहीं होगा फीका, मिठाइयां खाते हुए इन टिप्स के साथ वजन भी करें कंट्रोल