Jalandhar Weather Update: शहर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, 12 सालों में पहली बार 27 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Jalandhar Weather Update शहर की बात करें तो 17.0 एमएम देहाती क्षेत्र में नकोदर में 13.0 एमएम फिल्लौर में 6.4 एमएम और शाहकोट में 8.2 एमएम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 21 जून तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

अंकित शर्मा, जालंधर। Jalandhar Weather Update: शहर में मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वीरवार सुबह तड़कसार शुरू हुई बारिश के बाद शुक्रवार दोपहर तक रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से दो दिनों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से लुड़क कर 27.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 21.4 आ गया है। 12 सालों में पहली बार जून के महीने में इतना कम तापमान रिकार्ड किया गया है। शुक्रवार को 11.15 एमएम एवरेज बारिश पड़ी है।
21 जून तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना
अगर जालंधर शहर की बात करें तो 17.0 एमएम, देहाती क्षेत्र नकोदर में 13.0 एमएम, फिल्लौर में 6.4 एमएम और शाहकोट में 8.2 एमएम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 21 जून तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में बारिश के साथ-साथ थंडर शावर की संभावना भी जताई गई है। अभी तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह से स्टीक ही बैठा है और आगे भी ठीक रहा तो संभावित है कि तापमान में और गिरावट देखी जाएगी।
अभी तक दो दिनों की बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जिस वजह से गर्मी से शहरवासियों को भारी राहत मिली है। हालांकि शहर की तमाम सड़कों में जलभराव होने की वजह से समस्याएं भी खड़ी हुई है और बीच-बीच में चलने वाले तूफान व आंधी की वजह से कई जगहों पर वृक्षों की शाखाएं भी टूट कर गिरी हैं।
यह भी पढ़ेंः- अमृतसर में प्रापर्टी विवाद को लेकर दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत; दो अन्य घायल
सूर्य देव भी दिखाते रहेंगे झलक
मौसम विशेष डा. दलजीत सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह से बना रहेगा, क्योंकि आगे के तीन दिनों में बारिश की संभावना पूरी तरह से प्रबल है। इस वजह से तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है। हालांकि बीच-बीच में सूर्य देव भी अपनी झलक दिखाते रहेंगे।
पिछले सालों का रिकार्ड
वर्ष---अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
2010--44.1
2011--43.4
2012--44.5
2013--44.1
2014--45.2
2015-43.3
2016--43.1
2017--46.1
2018--44.6
2019--45.2
2020--42.2
2021--43.6
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।