Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में मामूली विवाद में चली अंधाधुंध गोलियां, एक युवक की गोली लगने से मौत; दो अन्य घायल

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 08:48 AM (IST)

    थाना चाटीविंड के अधीन आते इलाका ड्रीम सिटी में चल रही पार्टी के दौरान दो रियल अस्टेट कारोबारियों में मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलियां चला दी।

    Hero Image
    अमृतसर में युवक की गोलियां मारकर हत्या। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना चाटीविंड के अधीन आते इलाका ड्रीम सिटी में चल रही पार्टी के दौरान दो रियल अस्टेट कारोबारियों में मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान नरिंदर सिंह निवासी छेहरटा के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गैंगस्टर रणजोध सिंह उर्फ सन्नी यामा और चरणजीत सिंह शामिल है। आरोपित रियल अस्टेट कारोबारी है और वह एनआरआई है, जो लंदन से आकर यहां रह रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।

    वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस देर से वहां पहुंची। फिलहाल थाना चाटीविंड की पुलिस ने रियल अस्टेट कारोबारी महेंद्र निवासी ड्रीम सिटी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    रियल अस्टेट कारोबारी माइकल का कहना है कि ड्रीम सिटी स्थित एक क्लब में शुक्रवार रात को पार्टी थी। उसमें वह अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। पार्टी में रियल अस्टेट कारोबारी महेंद्र पाल को उन्होंने 'सत श्री अकाल' कहा था। इस दौरान उसने गाली-गलौच करना शुरु कर दिया।

    उन्होंने कुछ नहीं कहा, ताकि पार्टी खराब न हो। पार्टी खत्म होने के बाद उसने अपने साथी को कहा कि वह हमसे क्या चाहता है। थोड़ी देर में उसे महेंद्र पाल का ही फोन आ गया और कहने लगा कि हम बैठकर बात कर लेते हैं। लेकिन वह उस समय नहीं गया, क्योंकि उसने महेंद्र पाल काफी नशे में था। इसके बाद वह वहां से निकल गए।

    जब वह बेस्ट प्राइज के बाहर पहुंचे तो वह गाड़ी में अपने साथियों के साथ सवार होकर आया और उसने अंधाधुंध गोलियां चल दीं। इस दौरान उनके दोस्त नरिंदर निवासी रियासत एवेन्यू घन्नूपुर छेहरटा को गोली लग गई। जब अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा उसके साथी रणजोध सिंह उर्फ सन्नी यामा और चरणजीत सिंह को भी गोलियां लगी हैं।

    यह भी पढ़ेंः-जालंधर में फिर डराने लगा कोरोना, दूसरे दिन भी टीबी ग्रस्त महिला की मौत; 7 नए मामले आए सामने

    माइकल ने कहा कि पंजाब के हालात काफी बदतर हो चुके हैं। आए दिन गोलियां आदि चलने की घटनाएं हो रही है। अब यहां कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि महेंद्र पाल एनआरआई है और उसके पास हथियार कैसे आए, इसकी जांच होनी चाहिए। दूसरी तरफ, थाना चाट्टीविंड के प्रभारी का कहना है कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।