जालंधर में फिर डराने लगा कोरोना, दूसरे दिन भी टीबी ग्रस्त महिला की मौत; 7 नए मामले आए सामने
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ वैक्सीन लगवाने वालों की रफ्तार में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को जिले में 4175 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि टीमें घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही है।

जागरण संवाददाता, जालंधर: शहर में कोरोना मरीजों के लिए घातक सिद्ध होने लगा है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन टीबी ग्रस्त महिला की कोरोना से मौत हो गई। वहीं एक ही परिवार को दो बुजुर्गों सहित सात नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आधा दर्जन मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है।
मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ वैक्सीन लगवाने वालों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में स्थानीय मरीज दाखिल नहीं हैं। बल्कि अन्य जिलों के तीन मरीज दाखिल हैं। विभाग ने टीबी के मरीजों के सचेत करने तथा जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलों की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
सेहत विभाग के अनुसार दीप नगर की रहने वाली 53 वर्षीय महिला को 15 जून को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। महिला को टीबी और शुगर थी। जांच में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि विभाग ने मौत का कारण कोरोना होने की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि, इससे पहले वीरवार को भी सिविल अस्पताल में 24 साल की टीबी से ग्रस्त युवती की कोरोना से मौत हो गई थी और विभाग ने इसकी पुष्टि नही की थी। वहीं रविवार को जंडू सिंघा में रहने वाले बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी।
यह भी पढ़ेंः- अमृतसर में प्रापर्टी विवाद को लेकर दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत; दो अन्य घायल
शुक्रवार को जिले में 4175 लोगों की हुई वैक्सीनेशन
उधर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ वैक्सीन लगवाने वालों की रफ्तार में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को जिले में 4175 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि हर घर दस्तक-2 के तहत टीमें घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही है।
एक ही परिवार के दो बुजुर्गों समेत सात नए संक्रमित मिले
जिले में प्रताप बाग इलाके से एक ही परिवार के दो बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आए। इसके अलावा मरीज जिंदा रोड, बंदा बहादुर नगर तथा संसारपुर इलाके से संबंधित है। मरीजों में 74 से 76 साल के 4 बुजुर्ग शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने बताया कि कोविड डेथ रिव्यू कमेटी ने शुक्रवार को हुई महिला की मौत का कारण टीबी करार दिया है। टीबी की वजह से उसे फेफड़े खराब हो चुके थे।
जिलें में सक्रिय मरीजों की संख्या 34
उन्होंने जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलों का लक्ष्य रोजाना 4200 कर दिया है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 तक पहुंच गई है। जिले में मरीजों की संख्या 78454 तथा मरने वालों 1579 हो चुकी है। जिला टीबी अधिकारी डा. राजीव शर्मा ने बताया कि टीबी के मरीजों के फेफड़े व प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।