Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Weather Update: जालंधर में वर्षा के बाद बढ़ी ठंड, प्रदूषण हुआ कम, जानिए अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

    By Ankit SharmaEdited By: Vinay kumar
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 07:41 AM (IST)

    Jalandhar Weather Update जालंधर में सोमवार को हुई वर्षा से ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज भी हल्की वर्षा होने के साथ ठंडी हवा चलेगी। जिस वजह से ठंडक का असर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

    Hero Image
    Jalandhar Weather Update : जालंधर में वर्षा के बाद प्रदूषण में कमी आ गई है।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update : जालंधर में सोमवार सुबह से शुरू हुई वर्षा की वजह से ठंडक का एहसास दिन भर रहा और अब दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को भी इसका प्रभाव जारी रहेगा। हालांकि मौसम पूरी तरह से अब साफ रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी। जिस वजह से ठंडक का असर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आने वाले 2 दिन पूरी तरह से सामान्य रहेंगे जबकि उसके बाद ही दिनों में फिर से वर्षा के आसार बनते हुए दिखाई देंगे। मौसम विभाग की तरफ से ऐसा ही पूर्व अनुमान जताया गया है। मौसम वैज्ञानिक डा. दलजीत सिंह ने कहा कि बिगड़ते मौसम को सुधारने के लिए यह वर्षा भी जरूरी थी। क्योंकि प्रदूषित और जहरीले कण हवा में फैल गए थे और अब वर्षा की वजह से सभी नीचे बैठ जाएंगे। जिसके फलस्वरूप मौसम पूरी तरह से खुल जाएगा और ठंडक बढ़ेगी।

    डा. रमेश महेंद्रू ने कहा कि इस वर्षा की वजह से स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचाने वाले सभी जहरीले कण नीचे बैठ जाएंगे। इसके साथ-साथ अब सूखी ठंड भी अपना बुरा प्रभाव नहीं डालेगी। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आने पर खुद ही दवा लेने के बजाय पहले डाक्टरी चेकअप व परामर्श के उपरांत ही दवा लेनी चाहिए। क्योंकि इन दिनों गला खराब, फेफड़ों में समस्या, बच्चा और बूढ़ों में समस्याएं ज्यादा पाई जा रही थी। अभी वर्षा के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और इसका सीधा असर डेंगू पर भी पड़ेगा। क्योंकि अभी तक डेंगू का मच्छर अच्छी तरह से फल-फूल कर बच्चों और बड़ों को अपनी चपेट में  ले रहा था।