Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में गुरबाणी से संगत हुई निहाल, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ शबद गायन

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:56 PM (IST)

    गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बाजार शेखां में श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई लखविंदर सिंह तथा भाई परमजीत जी सेवक ने शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। कार्यक्रम में संगत ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई।

    Hero Image
    शबद गायन करते हुए श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई लखविंदर सिंह तथा भाई परमजीत। जागरण

    जागरण संवाददाता, जालंधर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बाजार शेखां, में गुरमति समागम का आयोजन हुआ। इसमें श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई लखविंदर सिंह तथा भाई परमजीत जी सेवक ने शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। गुरमति समागम का आगाज श्री हरिदास साहिब के पाठ के भोग के उपरांत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद प्रसिद्ध रागी जत्थों ने कई मनमोहक शबद प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। भाई परमजीत सिंह सेवक ने कहा कि कौम की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी देने वाले गुरुओं के जीवन का जन-जन तक प्रचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरु की वाणी में इंसान के जीवन का सार छुपा है, जिसे जानने के लिए इस पवित्र वाणी के साथ जुड़ना होगा।

     गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बाजार शेखां, में हुए गुरमति समागम में उपस्थित संगत। 

    प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार दलजीत सिंह क्रिस्टल ने धार्मिक तथा सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार के साथ बताया। प्रबंधक कमेटी की तरफ से रागी जत्थे के सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, वरिंदर सिंह बिंद्रा, मोहिंदर सिंह, नवजोत सिंह, दमनजीत सिंह, नरिंदर पाल सिंह तथा दशमेश सिंह मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें - Punjab: अंधविश्वास में मकान की नींव में रखा श्री गुटका साहिब, Sikh धार्मिक कमेटी ने लिखवाया माफीनामा