Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में शिवसेना समाजवादी ने कनाडा में तिरंगे के अपमान पर जताया रोष, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

    By Sham Sehgal Edited By: Deepika
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 02:42 PM (IST)

    कनाडा के ब्राम्पटन शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी कर भारतीय ध्वज का अपमान किया। वहीं इस घटना पर जालंधर में शिवसेना समाजवादी ने रोष जताया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर शिवसेना समाजवादी के सदस्य। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। कनाडा के ब्राम्पटन में तिरंगे के अपमान पर शिवसेना समाजवादी ने रोष जताया है। इस संबंध में बस्ती बावा खेल स्थित मधुबन कालोनी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उत्तर भारत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश रिंकू ने कहा कि विदेश में बैठकर खालिस्तान समर्थक इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ खोला गया मोर्चा

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज के निर्देशों पर खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। जिसके तहत इस तरह की घटनाओं का विरोध किया जा रहा है। इस दौरान राजेश रिंकू ने कहा कि देश की आन, बान व शान तिरंगे का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    खालिस्तान समर्थक देश के युवाओं को कर रहे गुमराह

    विदेश में बैठकर खालिस्तान समर्थक देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा राष्ट्र प्रेम की भावना के प्रचार और प्रसार करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थक एजेंसियां युवाओं को गुमराह करने पर तुली हुई है।

    तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

    उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करते हुए तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवानी चाहिए। इस दौरान रिंकू ने संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि, कनाडा के ब्राम्पटन में लोग दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मना रहे थे। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और भारतीय ध्वज का अपमान भी किया।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर कैंट की समस्याओं को लेकर निगम दफ्तर पहुंचे MLA परगट सिंह, अधिकारियों से कर रहे जवाब तलब

    यह भी पढ़ेंः- Chhath Puja 2022: 28 अक्टूबर से शुरू होगा सूर्य देव की उपासना का महापर्व, अभी से जान लें व्रत के जरूरी नियम