Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Politics: बीबी जागीर कौर की बगावत से बदलेंगे समीकरण, दोआबा की राजनीति में बड़ा आधार

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 10:37 AM (IST)

    Jalandhar Politics शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया है जिसके बाद खलबली मची हुई है। इस फैसले से दोआबा की अकाली राजनीति में दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेंगे।

    Hero Image
    एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर: शिरोमणि अकाली दल की तेजतर्रार नेता एवं एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को पार्टी से निलंबित करने के फैसले से दोआबा की अकाली राजनीति में दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेंगे। बीबी जागीर कौर ने अकाली दल की रणनीति के उलट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उनके रुख से अकाली दल में खलबली मची हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बगावत से अकाली दल के समीकरण बदलेंगे। वह अकाली दल की बड़ी नेता हैं और खास तौर पर दोआबा की राजनीति में बड़ा प्रभाव रखती हैं। कपूरथला की बेगोवाल विधानसभा सीट से कई बार विधायक और पंजाब सरकार में कई मंत्रालय संभाल चुकी बीबी जागीर कौर दोबारा एसजीपीसी अध्यक्ष बनना चाहती थीं। मगर पार्टी ने उनके दावे को खारिज कर दिया था। इसके बाद से ही उनके तेवर तीखे थे। जिस तरह से बीजेपी पंजाब में पार्टी का विस्तार कर रही है, ऐसे में बीबी जागीर कौर के तेवरों को भाजपा की रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

    जो अकाली दल के खिलाफ उसका समर्थन : रायपुर

    एसजीपीसी सदस्य परमजीत सिंह रायपुर ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए लिफाफा कल्चर खत्म होना चाहिए। एसजीपीसी धार्मिक संस्था है और धर्म एवं मर्यादा के अनुसार लोकतांत्रिक ढंग से ही चुनाव होना चाहिए। पहले ही निर्णय ले लिया है कि जो भी अकाली दल का उम्मीदवार होगा उसका विरोध करेंगे।

    पार्टी के कई नेता बीबी जागीर कौर के साथ

    बीबी जागीर कौर की अकाली दल की संगठनात्मक इकाई में पकड़ है और उनके कई करीबी महत्वपूर्ण पदों पर हैं। ऐसे में अगर उन्हें पार्टी से बाहर किया जाता है तो अकाली दल दोआबा में नुकसान उठा सकता है। अकाली दल के दोआबा से ही दूसरे बड़े नेता गुरप्रताप वडाला भी इस समय नाराज हैं। ऐसे में नेताओं की नाराजगी पार्टी के लिए घातक साबित हो सकती है। अगर उन्हें पार्टी से निकाला जाता है तो कई नेता समर्थन में खड़े हो सकते हैं।

    बीबी जागीर कौर को पार्टी से बाहर किया जाए: निज्जर

    यूथ अकाली दल की जालंधर देहाती इकाई के प्रधान तजिंदर सिंह निज्जर ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निलंबित करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही सख्त फैसलों की जरूरत है। बीबी के केसों की वजह से शिअद को बहुत नुकसान हुआ, लेकिन पार्टी ने हमेशा उनका समर्थन किया। वह अब पार्टी को ही नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे नेता पार्टी से बाहर रहेंगे तो मजबूती बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ेंः- शिरोमणि अकाली दल ने किया एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर को पार्टी से सस्पेंड

    यह भी पढ़ेंः- Firing in Ludhiana: ग्रेवाल कालाेनी में शिव सेना नेता पर फायरिंग से मचा हड़कंप, गोली बगल से निकली