अंबिका कालोनी स्नैचिंग में पुलिस को मिला बाइक का नंबर, संदिग्धों को राउंड अप करके पूछताछ में जुटी जालंधर पुलिस
8 नवंबर शुक्रवार शाम को अंबिका कालोनी में पैदल जा रही एक महिला का मोबाइल बाइक सवार झपटमार छीन ले गए थे। शांति नाम की महिला फोन पर बात कर रही थी कि पीछे से आए लुटेरे मोबाइल झपट ले गए।

संवाद सहयोगी, जालंधर। अंबिका कालोनी में पैदल जा रही महिला का मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने इलाके में लगे दर्जन भर से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो कई संदिग्ध नजर आए हैं। अब पुलिस संदिग्धों की पहचान करवाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को राउंड अप करके पुराने अपराधियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे भी सीसीटीवी में कैद हुए आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है। रविवार सुबह पुलिस ने कई कैमरों की फुटेज चेक की। बताया जा रहा है कि बाइक का नंबर पुलिस को मिल गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में और सीसीटीवी कैमरा खंगालेगी। वहीं पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की। जल्द ही पुलिस इस मामले में और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।
यह था मामला
8 नवंबर शुक्रवार शाम को अंबिका कालोनी में पैदल जा रही एक महिला का मोबाइल बाइक सवार झपटमार छीन ले गए थे। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को दी शिकायत में संतोखपुरा निवासी शांति ने बताया था कि वह अंबिका कालोनी में किसी के घर पर काम करती है। शुक्रवार बाद दोपहर वह पैदल ही कालोनी की तरफ जा रही थी। रास्ते में उसे किसी का फोन आया तो वह फोन को कान पर लगाकर बात करने लगी। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक उसका मोबाइल छीन कर ले गए। उसने शोर मचाया लेकिन तब तक वे तेजी से भाग निकले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।