Petrol Diesel Prices: पंजाब में लगे हरियाणा से सस्ते तेल के बोर्ड, डीजल के रेट में सवा तीन रुपये का अंतर
हरियाणा के पंचकूला में सोमवार को डीजल 86. 88 रुपये प्रति लीटर था। वहीं पंजाब में रेट 83.73 रुपये है। हरियाणा में पेट्रोल 95.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि पंजाब में 94.91 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।

मनुपाल शर्मा, जालंधर। डीजल की बिक्री को लेकर अरसे के बाद पंजाब में हालात कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। पंजाब में 8 दिन से हरियाणा की तुलना में डीजल और पेट्रोल सस्ता बिक रहा है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में पंजाब के पेट्रोल पंपों की बिक्री को बढ़ा रहा है। हरियाणा की तुलना में पंजाब क्षेत्र में डीजल की कीमत लगभग सवा तीन रुपये प्रति लीटर कम हो गई है। पेट्रोल लगभग 1 रुपये सस्ता है। इस कारण, हरियाणा से सटे पंजाब के सीमांत क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप संचालक कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। हरियाणा के साथ लगते पंजाब के क्षेत्र और पंजाब से हरियाणा की तरफ जाने वाले हाईवे के ऊपर स्थित पंजाब के पेट्रोल पंप संचालक अब उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बोर्ड तक लगा रहे हैं कि उनके यहां हरियाणा की तुलना में तेल सस्ता है।
पंजाब सीमा के बेहद नजदीक स्थित पंचकूला में सोमवार को डीजल की कीमत 86. 88 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि पंजाब में डीजल की कीमत 83.73 रुपए प्रति लीटर के लगभग है। हरियाणा में इस समय पेट्रोल की कीमत 95.67 रुपए प्रति लीटर के लगभग है, जबकि पंजाब में पेट्रोल 94.91 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। पंजाब सरकार ने गत 7 नवंबर को पेट्रोल की बिक्री के ऊपर वसूले जाने वाले वैट में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की बिक्री पर वसूले जाने वाले वैट में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद पंजाब में डीजल का मूल्य हरियाणा की तुलना में कम हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में पंजाब से भी सस्ता पेट्रोल
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) ने पंजाब सरकार से मांग की है कि पेट्रोल की कीमतों में भी पड़ोसी राज्यों की के मुताबिक वैट की दर को कम किया जाए। अब भी हिमाचल में पंजाब की तुलना में पेट्रोल सस्ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।