Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, नशीले पाउडर व प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो काबू

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 02:21 PM (IST)

    जांच में पता चला है कि आरोपित संजय के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से तीन मामले दर्ज हैं। इसमें से दो लुधियाना व एक करतारपुर थाना में दर्ज है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपितों से सप्लाई लेने और देने वालों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    जालंधर पुलिस के साथ गिरफ्तार नशा तस्कर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। महानगर में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थाना रामामंडी की पुलिस ने 20 ग्राम नशीला पाउडर, 105 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व एक टीके के साथ अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग पर थे एएसआइ

    थाना रामामंडी प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि एएसआइ बिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग दौरान गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू टी पाइंट के पास मौजूद थे। काजी मंडी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान उपकार नगर जालंधर निवासी बलदेव सिंह उर्फ चाचा के रूप में हुई है।

    इसी तरह चौकी दकोहा इंचार्ज एएसआइ मनीष भारद्वाज व पुलिस चेकिंग के दौरान ढिलवां रोड रामामंडी के पास मौजूद थी। इतने में एक युवक ढिलवां गांव की तरफ से पैदल आते दिखा, जो पुलिस को देख भागने लगा। उसे काबू कर तलाशी लेने पर उसकी पेंट की दाहिने जेब से लिफाफा निकला, जिसमें से 105 नशीली गोलियां के साथ एक नशीला टीका (बिना लेबल के) बरामद किया गया।

    एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज

    आरोपित की पहचान पार्क एवेन्यू लदेवाली जालंधर निवासी संजय कुमार उर्फ गांधी के रूप में हुई है। उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपित संजय के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से तीन मामले दर्ज हैं। इसमें से दो लुधियाना व एक करतारपुर थाना में दर्ज है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपितों से सप्लाई लेने और देने वालों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः- 36वां राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताः पंजाब महिला हाकी टीम के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय व ओलिंपियन खिलाड़ी शामिल