Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में लाकडाउन के दौरान दिखा पुलिस की सख्ती का असर, सड़कों पर नहीं दिखाई दिए लोग

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 11:19 AM (IST)

    जालंधर की अधिकांश गलियों में भी लाकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। शहर के सभी प्रमुख चौकों पर पुलिस की टीमें तैनात दिखाई दीं। पुलिस ने आने जाने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ-साथ उनके बाहर निकलने का कारण भी पूछा।

    Hero Image
    जालंधर में लाकडाउन के दौरान सड़कों पर लोग कम ही दिखाई दिए।

    जालंधर, जेएनएन। रविवार को लाकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की सख्ती का असर दिखा। सड़कों पर लोग कम ही दिखाई दिए। शहर की अधिकांश गलियों में भी लाकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। शहर के सभी प्रमुख चौकों पर पुलिस की टीमें तैनात दिखाई दीं। पुलिस ने आने जाने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ-साथ उनके बाहर निकलने का कारण भी पूछा। इसी के साथ कोरोना के नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना नियम तोड़ने पर 23 लोगों के हुए चालान

    रविवार को लाकडाउन के दौरान पुलिस ने कोरोना के नियम तोडऩे और मास्क न पहनने वालों 23 लोगों का चालान कर उनसे 23 हजार का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 71 लोगों का भी चालान किया गया।

    लाकडाउन के दौरान खोले ठेके, दो के खिलाफ केस दर्ज; एक गिरफ्तार

    आदमपुर पुलिस ने लाकडाउन के दौरान शराब ठेका खोलने पर दो अलग-अलग मामलों में ठेकों के दो काङ्क्षरदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक मामला बीती शनिवार देर रात का है। आदमपुर के कटियाना गांव के पास ठेका खुला मिलने पर ठेके के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले रवि कुमार के रूप में हुई है। वहीं आदमपुर थाना क्षेत्र के ही चोमो गांव के पास शनिवार देर रात करीब 10 बजे ठेका खुला मिलने पर पुलिस ने ठेके पर बैठे कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान होशियारपुर के मेहतियाना के रहने वाले रक्षपाल ङ्क्षसह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें