जालंधर में लाकडाउन के दौरान दिखा पुलिस की सख्ती का असर, सड़कों पर नहीं दिखाई दिए लोग
जालंधर की अधिकांश गलियों में भी लाकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। शहर के सभी प्रमुख चौकों पर पुलिस की टीमें तैनात दिखाई दीं। पुलिस ने आने जाने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ-साथ उनके बाहर निकलने का कारण भी पूछा।

जालंधर, जेएनएन। रविवार को लाकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की सख्ती का असर दिखा। सड़कों पर लोग कम ही दिखाई दिए। शहर की अधिकांश गलियों में भी लाकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। शहर के सभी प्रमुख चौकों पर पुलिस की टीमें तैनात दिखाई दीं। पुलिस ने आने जाने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ-साथ उनके बाहर निकलने का कारण भी पूछा। इसी के साथ कोरोना के नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।
कोरोना नियम तोड़ने पर 23 लोगों के हुए चालान
रविवार को लाकडाउन के दौरान पुलिस ने कोरोना के नियम तोडऩे और मास्क न पहनने वालों 23 लोगों का चालान कर उनसे 23 हजार का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 71 लोगों का भी चालान किया गया।
लाकडाउन के दौरान खोले ठेके, दो के खिलाफ केस दर्ज; एक गिरफ्तार
आदमपुर पुलिस ने लाकडाउन के दौरान शराब ठेका खोलने पर दो अलग-अलग मामलों में ठेकों के दो काङ्क्षरदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक मामला बीती शनिवार देर रात का है। आदमपुर के कटियाना गांव के पास ठेका खुला मिलने पर ठेके के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले रवि कुमार के रूप में हुई है। वहीं आदमपुर थाना क्षेत्र के ही चोमो गांव के पास शनिवार देर रात करीब 10 बजे ठेका खुला मिलने पर पुलिस ने ठेके पर बैठे कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान होशियारपुर के मेहतियाना के रहने वाले रक्षपाल ङ्क्षसह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।