Jalandhar News: गरीबी से तंग आकर माता-पिता ने की थी अपनी ही तीन बेटियों की हत्या, पंचायत ने किया सुपुर्द-ए-खाक
जालंधर के एक गांव में 3 दिन पहले माता-पिता द्वारा मारी गई तीनों बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया। ये संस्कार उनके मकान मालिक गांव की पंचायत और पुलिस ने र किया। सभी ने नम आंखों से पहले अरदास की और बाद में तीनों बच्चियों को दफनाया। गांव में चर्चा थी के बच्चों की किस्मत कैसी निकली कि अंतिम समय में उसके मां-बाप भी मौके पर मौजूद नहीं हुए।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में 3 दिन पहले माता-पिता द्वारा मारी गई तीनों बच्चियों का आरोपित (Parents Killed 3 Daughters) पिता के मकान मालिक, गांव की पंचायत और पुलिस ने दफनाया (3 Girls Last Rites)। सभी ने नम आंखों से पहले अरदास की और बाद में तीनों बच्चियों को दफनाया। गांव में चर्चा थी के बच्चों की किस्मत कैसी निकली कि अंतिम समय में उसके मां-बाप भी मौके पर मौजूद नहीं हुए।
गरीबी से तंग आकर कर उसने बच्चियों की हत्या की
बता दें कि गांव कानपुर में किराए पर रहने वाले सुनील मंडल और उसकी पत्नी ने गरीबी से तंग आकर तीनों बच्चियों को कीटनाशक दवा पिला दी और तीनों को ट्रंक में बंद कर दिया। जिससे 9 वर्षीय अमृता कुमारी, 7 वर्षीय कंचन कुमारी और 3 वर्षीय वासु की मौत हो गई। मकान मालिक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को फोन कर बच्चों के गुम होने की सूचना दी थी। गांव वालों के मुताबिक, बच्चियां बाहर गिरा हुआ खाना उठाकर खाती थी। आरोपित ने भी यही कहा है कि गरीबी से तंग आकर उसने बच्चियों की हत्या की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।