Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: गरीबी से तंग आकर माता-पिता ने की थी अपनी ही तीन बेटियों की हत्या, पंचायत ने किया सुपुर्द-ए-खाक

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 06:53 PM (IST)

    जालंधर के एक गांव में 3 दिन पहले माता-पिता द्वारा मारी गई तीनों बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया। ये संस्कार उनके मकान मालिक गांव की पंचायत और पुलिस ने र किया। सभी ने नम आंखों से पहले अरदास की और बाद में तीनों बच्चियों को दफनाया। गांव में चर्चा थी के बच्चों की किस्मत कैसी निकली कि अंतिम समय में उसके मां-बाप भी मौके पर मौजूद नहीं हुए।

    Hero Image
    माता पिता ने की थी अपनी ही तीन बेटियों की हत्या, पंचायत ने किया अंतिम संस्कार

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में 3 दिन पहले माता-पिता द्वारा मारी गई तीनों बच्चियों का आरोपित (Parents Killed 3 Daughters) पिता के मकान मालिक, गांव की पंचायत और पुलिस ने दफनाया (3 Girls Last Rites)। सभी ने नम आंखों से पहले अरदास की और बाद में तीनों बच्चियों को दफनाया। गांव में चर्चा थी के बच्चों की किस्मत कैसी निकली कि अंतिम समय में उसके मां-बाप भी मौके पर मौजूद नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबी से तंग आकर कर उसने बच्चियों की हत्या की

    बता दें कि गांव कानपुर में किराए पर रहने वाले सुनील मंडल और उसकी पत्नी ने गरीबी से तंग आकर तीनों बच्चियों को कीटनाशक दवा पिला दी और तीनों को ट्रंक में बंद कर दिया। जिससे 9 वर्षीय अमृता कुमारी, 7 वर्षीय कंचन कुमारी और 3 वर्षीय वासु की मौत हो गई। मकान मालिक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को फोन कर बच्चों के गुम होने की सूचना दी थी। गांव वालों के मुताबिक, बच्चियां बाहर गिरा हुआ खाना उठाकर खाती थी। आरोपित ने भी यही कहा है कि गरीबी से तंग आकर उसने बच्चियों की हत्या की है।

    Also Read: जालंधर में शराबी पिता ने की तीन बेटियों की हत्या, ट्रंक में छिपाई थी लाशें; ये बताई कत्ल के पीछे की वजह

    comedy show banner
    comedy show banner