Jalandhar News: दीये तैयार करने वाला करण अब भारतीय फुटबाल टीम में करेगा गाेल, संघर्ष से पाया मुकाम
Jalandhar News रुड़कां कलां निवासी करण चाइल्ड विश्व फुटबाल कप में गोल करेगा। बता दें कि करण ने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। करण वाइएफसी रुड़कां कलां फुटबाल क्लब से जुड़ा हुआ है। वहीं बेटे की सफलता पर परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। हौसला बुलंद हो तो सफलता आपके कदम चूमने पर मजबूर हो जाती है। इसकी ताजी मिसाल फुटबाल खिलाड़ी करण ने पेश की है। दरअसल, करण ने कड़ी मेहनत कर भारतीय फुटबाल टीम में जगह बनाई है। करण दोहा में होने जा रहे स्ट्रीट चाइल्ड विश्व फुटबाल कप में हिस्सा लेने जा रहा है।
दीये बनाने का काम करता है करण
करण की जिंदगी की बात करें तो कई मुश्किलें आई, लेकिन उसने सबका डटकर सामना किया। सरकारी स्कूल रुड़कां कलां में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले करण की घर की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। करण दीये बनाने का काम करता है। फेस्टिवल सीजन में वह दीये बेचने शुरु कर देता है, ताकि घर खर्चा चल सके।
15 वर्ष पहले करण के पिता जसपाल सिंह को काम करते समय ब्रेन अटैक हो गया था और वह बिस्तर से लगे हुए हैं। बहन प्रदीप कुमारी बीए की पढ़ाई करने के बाद वाइएफसी रुड़कां कलां में कोचिंग मेनटोर का काम कर रही है। मां करमजीत कौर हाउस वाइफ है। वहीं बेटे का टीम में चयन होने पर परिवार खुश है।
बचपन से ही फुटबाल खेलने में थी रुचि
करण को बचपन से ही फुटबाल खेलने का शौक था। उसने छठी कक्षा में फुटबाल खेलना शुरु किया था। फिर घर के हालात देखते हुए फुटबाल को छोड़ दिया। दसवीं कक्षा में दोबारा खेलना शुरु किया। उसने स्कूल की तरफ से भी खेला। अब वाइएफसी रुड़कां कलां फुटबाल क्लब से जुड़ा हुआ है।
प्रोफेशनल खिलाड़ी बनना चाहता है करण
भारतीय टीम में शामिल करण ने कहा कि जिंदगी में मुश्किलें आती रहती हैं। उसका सामना करना पड़ता है। उसने बताया कि वह एक प्रोफेशनल फुटबाल खिलाड़ी बनना चाहता हूं। उसने कहा कि विश्व कप में टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी। अच्छा लगता है जब आप लक्ष्य के नजदीक होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।