जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव: प्रोग्रेसिव ग्रुप का प्रचार शुरू, अचीवर्स आज 1 बजे करेंगे नामांकन, तीसरा ब्रदर्स ग्रुप भी बना
वीरवार को प्रोग्रेसिव ग्रुप ने माडल टाउन में प्रचार करके क्लब सदस्यों से समर्थन मांगा। दूसरी तरफ अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवार 1 बजे रिटर्निंग आफिसर के स ...और पढ़ें

कमल किशोर, जालंधर। Jalandhar Gymkhana Club Election जिमखाना क्लब चुनाव को लेकर मैदान सज चुका है। अचीवर्स व प्रोग्रेसिव ग्रुप ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। वीरवार को प्रोग्रेसिव ग्रुप ने माडल टाउन में प्रचार करके क्लब सदस्यों से समर्थन मांगा। दूसरी तरफ, अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवार 1 बजे रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नानांकन करने जा रहे हैं। सचिव पद के लिए आजाद लड़ रहे सुमित शर्मा 10 दिसंबर को नामांकन भरेंगे। बीते बुधवार को प्रोग्रेसिव ग्रुप के कार्यकारिणी सदस्य जगजीत कंबोज, सीए राजीव बांसल, एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढी ने नामांकन भर चुके हैं।
इनके अलावा एक नया ब्रदर्स ग्रुप भी बनकर तैयार हो गया है। अचीवर्स ग्रुप से सचिव पद पर तरुण सिक्का, कोषाध्यक्ष पद से राजू विर्क, वाइस प्रेसीडेंट से अमित कुकरेजा व सौरभ खुल्लर संयुक्त सचिव पद पर किस्मत आजमा रहे हैं। प्रोग्रेसिव ग्रुप से सचिव पद पर कुक्की बहल, जूनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर गुलशन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर मेजर कोछड़ व अनु माटा संयुक्त सचिव के पद के उम्मीदवार है।
पुरानी कमेटी से नाराज हैं कुछ उद्योगपति
कुछ उद्योगपतिओं ने क्लब उम्मीदवारों पर नाराजगी जताई है। इंडस्ट्री के एक ग्रुप में उद्योगपति ने पोस्ट किया कि ‘कई लोग ओहदा मिलन तो बाद अपने आप नु सारी उमर वास्ते उस ओहदे दा मालक समझ लैंदे ने’। इंडस्ट्री ग्रुप में प्रोग्रेसिव ग्रुप के कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मेजर कोछड़ की पोस्ट डाली गई। इस पर एक उद्योगपति ने लिखा कि क्लब की बेहतरी के लिए आपका विजन क्या है। पर्सनली नरिंदर सग्गू के आफिस में आकर एक बैठक अरेंज कर सकते हैं।
शालीन जोशी हुए प्रोग्रेसिव ग्रुप के
शालीन जोशी पिछली चार टेनयोर से प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवार रहे हैं। हर बार जीत भी दर्ज की। इस बार अचीवर्स की ओर से कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार बन गए थे, इंटरनेट मीडिया पर प्रचार करना भी शुरु कर दिया था। अब शालीन जोशी दोबारा प्रोग्रेसिव ग्रुप में आकर चुनाव लड़ रहे हैं। शालीन ने कहा कि इस बार कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार के तौर पर अंतिम चुनाव है। अगले चुनाव में उच्च पद पर लड़ेंगे।
सुमित शर्मा को मनाने पहुंचे अचीवर्स के उम्मीदवार
सुमित शर्मा का आजाद सचिव उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने से चुनावी समीकरण बदलना तय है। वीरवार को सदस्यों के साथ नामांकन भरेंगे। चर्चा है कि अचीवर्स के उम्मीदवार सुमित शर्मा को मनाने के लिए घर पहुंचे थे। चुनाव से हटने की बात कह रहे थे। सुमित ने कहा कि अब तीर कमान से निकल चुका है। हार हो या जीत, ग्रुप पालिटिक्स से दूर रहता हूं। ग्रुप पालिटिक्स हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।