Jalandhar Fire Video: जालंधर में फुटवियर और टायर फैक्ट्री जलकर खाक, काबू पाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड
पंजाब के जालंधर (Jalandhar Fire) में सोमवार को दो जगहों पर आग लग गई। एक टायर फैक्ट्री में और दूसरा फुटवियर फैक्ट्री में। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आशा रबर फैक्ट्री में सुबह आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं गदाईपुर में एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लग गई है यहां भी फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

एजेंसी, जालंधर। पंजाब (Punjab Fire) के जालंधर जिले (Jalandhar Fire) में आज यानी सोमवार को दो जगहों पर भीषण आग लग गई। औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत एक टायर फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई।
जालंधर में दो फैक्ट्रियों में लगी आग
आशा रबर फैक्ट्री में आग लगने के बाद लोगों ने दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा जालंधर के गदाईपुर में एक फुटवियर फैक्ट्री में भी आग लग गई। यहां भी मौके पर दमकल विभाग की टीम मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:15 बजे मुख्य मुख्यालय पर एक कॉल आई थी, जिसमें आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके बाद से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं।
Video- टायर फैक्ट्री में लगी आग
Jalandhar, Punjab: A fire broke out early this morning at a tyre factory, under the Jalandhar industrial area. The blaze erupted at the Asha Rubber Factory. The fire department was immediately informed and fire tenders rushed to the spot pic.twitter.com/q8LrTlv8HY
— IANS (@ians_india) May 19, 2025
Video- फुटवियर फैक्ट्री में भी लगी आग
#WATCH | Punjab: A fire broke out at a factory in Gadaipur, Jalandhar. Firetenders at the spot. Firefighting operation underway. pic.twitter.com/C3bjZZMzFw
— ANI (@ANI) May 19, 2025
यह भी पढ़ें- Delhi Fire News: पश्चिम विहार के होटल के कमरे में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।