Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Fire Video: जालंधर में फुटवियर और टायर फैक्ट्री जलकर खाक, काबू पाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:42 AM (IST)

    पंजाब के जालंधर (Jalandhar Fire) में सोमवार को दो जगहों पर आग लग गई। एक टायर फैक्ट्री में और दूसरा फुटवियर फैक्ट्री में। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आशा रबर फैक्ट्री में सुबह आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं गदाईपुर में एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लग गई है यहां भी फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    जालंधर में दो फैक्ट्रियों में लगा भीषण आग।

    एजेंसी, जालंधर। पंजाब (Punjab Fire) के जालंधर जिले (Jalandhar Fire) में आज यानी सोमवार को दो जगहों पर भीषण आग लग गई। औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत एक टायर फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई।

    जालंधर में दो फैक्ट्रियों में लगी आग

    आशा रबर फैक्ट्री में आग लगने के बाद लोगों ने दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा जालंधर के गदाईपुर में एक फुटवियर फैक्ट्री में भी आग लग गई। यहां भी मौके पर दमकल विभाग की टीम मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:15 बजे मुख्य मुख्यालय पर एक कॉल आई थी, जिसमें आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके बाद से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं।

    Video- टायर फैक्ट्री में लगी आग

    Video- फुटवियर फैक्ट्री में भी लगी आग

    यह भी पढ़ें- Delhi Fire News: पश्चिम विहार के होटल के कमरे में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू