Delhi Fire News: पश्चिम विहार के होटल के कमरे में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित सवेरा इन होटल की तीसरी मंजिल पर रविवार दोपहर आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिम विहार के सवेरा इन होटल की तीसरी मंजिल पर में रविवार दोपहर को एक कमरे और हाल में आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली थई। आग पश्चिम विहार के सवेरा इन होटल में पश्चिम विहार ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास, रोहतक रोड पर लगी थी। होटल में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन ऊपरी मंजिलें हैं। पांच दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से करीब 35 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
घटना में कोई जनहानि नहीं
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से होटल के तीसरी मंजिल के एक कमरे और हॉल को नुकसान पहुंचा। हालांकि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय पुलिस आग के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।