जालंधर डेविएट कालेज के छात्र की संदिग्धावस्था में मौत, प्रिंसिपल पर परेशान करने के आरोप; स्वजनों ने दिया धरना
जालंधर शहर में आज डेविएट कालेज के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे की मौत से गुस्साए स्वजनों ने डीएवी कालेज के बाहर धरना लगा दिया। स्वजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। डेविएट कालेज में बीसीए कर रहे छात्र शिवम मल्होत्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता जितेंद्र मल्होत्रा ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या की है। उसके बाद गुस्साए परिजनों ने सहयोगियों के साथ मिलकर डीएवी कालेज के बाहर धरना लगा दिया। इस कारण वहां लंबा जाम लग गया। पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
शिवम के पिता जितेंद्र ने बताया कि उनका बेटा बीसीए सेकंड ईयर का छात्र है। उसका कालेज के ही कुछ लड़कों के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस संबंध में कालेज के प्रिंसिपल और डीन की तरफ से लड़के पर मार पिटाई का मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के पास जाकर गिड़गड़ाते रहे कि उनके बेटे का भविष्य खराब हो जाएगा, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।
आरोप है कि उनको यह कहा गया कि वह उनके लड़के की जिंदगी बर्बाद कर देंगे। जितेंद्र का कहना था शुक्रवार को शिवम परेशान होकर सुबह जब घर से निकला तो रास्ते में उसने जहर की गोलियां खा ली। इसकी सूचना उसने तुरंत अपनी मां को दी और कहा कि वह एपीजे कालेज के बाहर खड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सरकार से इंसाफ की गुहार
शिवम के मां बाप का कहना था कि उसके बेटे की जान प्रिंसिपल और डीन ने ली है। वह लोग इनके पास अपने बच्चे के भविष्य को लेकर गिड़गिड़ाते रहे। वहीं यह देख उनका बच्चा डिप्रेशन में चला गया और आज उसने यह कदम उठाया। शिवम के माता-पिता ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। शिवम की मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने डीएवी कालेज के बाहर फ्लाइओवर पर धरना लगाकर नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि शिवम के स्वजनों के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा आखिरकार उसने आत्महत्या क्यों की। अगर उसमें कोई आरोपित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद करीब दो घंटे बाद परिजनों ने धरना खत्म किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।