Jalandhar Crime: गोराया में शराब के ठेके पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज की वीडियो वायरल
Jalandhar Crime गोराया में दिवाली की रात शराब के ठेके पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ गाली गाली गलौज भी की गई।

संवाद सहयोगी, जालंधर। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोराया शहर में शराब के ठेके पर पुलिस कर्मियोंं के साथ ठेकेदार और उसके साथी धक्का-मुक्की व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, ठेकेदार और उसके साथी पुलिस कर्मियों को गालियां देते और धमकाते हुए कह रहे हैं कि 'आ तुझे बताता हूं' मैं कौन हूं।' यह वीडियो दिवाली की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी लगा रहे थे शहर का चक्कर
जानकारी के मुताबिक, रात को जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी शहर का चक्कर लगा रहे थे तो ठेके के सामने लगी भीड़ देखकर उन्होंने ताला बंद करने को कहा। इस दौरान दुकान बंद करने का समय भी हो गया था। सी बात को लेकर ठेकेदार और उसके साथी पुलिस कर्मियोंं के साथ धक्का-मुक्की करने लग गए।
शराब ठेकेदार के कई राजनीतिक नेताओं से करीबी संबंध
बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार के कई राजनीतिक नेताओं और पुलिस कर्मियों से करीबी संबंध हैं। इसी के चलते पुलिस खुद ही मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में थाना गोराया के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
पहले पुलिस वालों ने की थी ठेका मुलाजिमों से मारपीट
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एक और नया वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहले पुलिस वालों ने ठेका मुलाजिमों से मारपीट की थी। देर रात को ठेका खुला था, जिसका पुलिस वालों ने विरोध किया। इसके बाद ठेकेदार के कारिंदों के साथ दोनों पुलिस वालों ने मारपीट की। फिलहाल ठेकेदार के कारिंदों ने इसकी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।