Jalandhar News: पठानकोट हाईवे के पास कूड़े के ढेर से मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
जालंधर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर पर एक लाश देखी। इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर में पठानकोट हाईवे पर स्थित गांव कानपुर के पास कूड़े के ढेर पर पड़ी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसका पता तब चला जब सुबह लोग सैर कर रहे थे। उन्होंने देखा कि कूड़े के ढेर पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने मारी साइकिल सवार को टक्कर
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि गांव कानपुर से कुछ दूर पहले एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद साइकिल सवार व्यक्ति कई फुट दूर तक उछल कर गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
पहले तो गाड़ी वालों ने खून से लथपथ व्यक्ति को गाड़ी में बिठाया, लेकिन आगे जाकर उसे मरा देख कूड़े के ढेर में फेंक कर चले गए। लोगों ने यह भी आशंका जताई कि कार वालों ने साइकिल सवार को जानबूझकर टक्कर मारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपित, फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें संदिग्ध कार सवार नजर आए। हालांकि इस बात की किसी ने पुष्टि तो नहीं की है। वहीं अब पुलिस घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी चेक कर रही है, ताकि कार चालकों के बारे में पता लगाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।