Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Coronavirus Alert: जालंधर में दुकान पर 10 से अधिक ग्राहक मिले तो कटेगा एक हजार का चालान

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 02:46 PM (IST)

    Jalandhar Coronavirus Alert जिले में संक्रमित केसों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिले में अब अगर किसी दुकान में दस से अधिक ग्राहक एक साथ मिले तो उक्त दुकानदार का चालान करने का प्रावधान तय किया गया है।

    Hero Image
    जिले में संक्रमित केसों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

    जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। जिले में आए दिन 300 से अधिक संक्रमित केस सामने आ रहे है। जिले में संक्रमित केसों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिले में अब अगर किसी दुकान में दस से अधिक ग्राहक एक साथ मिले तो उक्त दुकानदार का चालान करने का प्रावधान तय किया गया है। दस से कम ग्राहक होने पर भी चेहरे पर मास्क व शारीरिक दूरी का पालना करना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः-  पंजाब में महिलाओं को मुफ्त सफर से आर्थिक संकट में 60 हजार परिवार, निजी बस ऑपरेटरों को अब सता रहा टोल कलेक्शन का खौफ

    डीसी घनश्याम थोरी बताते है कि तमाम निर्देशों के बाद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही। गाइडलाइंस को भी दरकिनार किए जाने की सूचनाएं मिल रही है। जिस कारण जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते जिला प्रशासन व सेहत विभाग सकते में आ गया है।

    कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डीसी ने जिले में कई पाबंदियां लगाई है, जोकि निम्नलिखित अनुसार हैः-

    ’ >>शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद, टीचिंग-नान टीचिंग स्टाफ को छूट।

    ’ >>नर्सिंग कालेज व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

    ’ >>राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध।

    यह भी पढ़ेंः-  छोटे भाई की जान बचाने को नाबालिग होती रही दरिंदगी का शिकार, घरवालों की फोन कॉल ने खोल दी पोल

    ’ >>सामाजिक, रंगारंग व खेल आयोजनों पर प्रतिबंध।

    ’>>शादी-विवाह, अंतिम संस्कार तथा रस्म किरया पर इनडोर 50 व आउटडोर 100 शामिल होंगे।

    ’ >>सरकारी अधिकारी व मुलाजिम वर्चुअल व आनलाइन बैठक को प्राथमिकता दें।

    यह भी पढ़ेंः-  Weekend पर भी जालंधर से मुंबई व जयपुर की फ्लाइट ने किया निराश, अगले दो दिन भी रहेगी रद

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें