Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर के हेल्थ वर्करों में वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ा रुझान, लक्ष्य से पिछड़े

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 08:04 AM (IST)

    Jalandhar Corona Vaccination जालंधर में सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए 28 सेंटर बनाए हैं जिनमें शनिवार को 1993 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर में सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए 28 सेंटर बनाए हैं।

    जालंधर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शनिवार को भी निजी अस्पतालों ने सरकारी अस्पतालों के मुकाबले बढ़त बनाए रखी। जिले में सेहत विभाग की ओर से 28 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें शनिवार को 1993 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। हालांकि सिविल अस्पताल और बस्ती गुजां में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम बंद रहा। शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने की दौड़ में सरकारी अस्पतालों के हेल्थ वर्कर पिछड़े रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -  Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 25 लोग कोरोना पाजिटिव, एक संक्रमित ने तोड़ा दम 

    जिले में निजी अस्पतालों में सबसे अधिक 256 श्रीमन अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में सबसे अधिक 59 कोरोना वैक्सीन काला बकरा के स्टाफ को लगी। गुलाब देवी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया का शुभारंभ ट्रस्ट के सचिव डा. राजेश पसरीचा ने किया। वहीं कपिल अस्पताल में पंजाब मेडिकल काउंसिल के सदस्य डा. कपिल गुप्ता ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई।

    यह भी पढ़ें -

    सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने में हेल्थ वर्करों में रुझान बढ़ने लगा है। आने वाले दिनों में जिले के सभी 29 सेंटर चलाने का लक्ष्य है। शनिवार को 28 सेंटर चलाए गए। सरकारी अस्पतालों के मुलाजिमों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रविवार को इच्छुक निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

    जिले में कुल लाभपात्री-11800

    निजी अस्पतालों के लाभपात्री-8116

    सरकारी अस्पतालों के लाभपात्री-3684

    अब तक लग चुकी वैक्सीन

    16 जनवरी  136

    18 जनवरी 157

    19 जनवरी 99

    20 जनवरी 140

    21 जनवरी 458

    22 जनवरी 1595

    23 जनवरी 1993

    कुल- 4578

    38.79 फीसद लक्ष्य

    कुल वैक्सीन लगी

    22 जनवरी : 23 जनवरी

    1595     :  1993

    निजी अस्पताल : 1367 -  1663

    सरकारी अस्पतालः 228 - 330

    निजी अस्पताल

    22 जनवरी : 23 जनवरी

    श्रीमन अस्पताल : 188 : 256

    पिम्स : 171 : 119

    टैगोर अस्पताल : 160 : 86

    जीटीबी गुरुद्वारा का अस्पताल : 110 :  40

    एसजीएल : 100 :  150

    सेक्रेड हार्ट अस्पताल : 100  : 100

    पटेल अस्पताल : 100 : 150

    जौहल अस्पताल : 94  : 100

    एनएचएस अस्पताल : 79 : 80

    गुरु नानक मिशन अस्पताल : 69 : 110

    घई अस्पताल : 60 : 40

    न्यू रूबी अस्पताल : 50 :  100

    जोशी अस्पताल : 46 :  67

    किडनी अस्पताल : 40 :  49

    कैपिटोल अस्पताल : 00 : 88

    गुलाब देवी अस्पताल : 00 : 50

    इनोसेंट अस्पताल : 00 : 78

    कुल 1367 - 1663

    सरकारी स्वास्थ्य केंद्र

    22 जनवरी : 23 जनवरी

    काला बकरा 60  68

    करतारपुर 59  50

    फिल्लोर 30  18

    ईएसआइ 30  50

    लोहिया 19   10

    आदमपुर 10   59

    शाहकोट 10   30

    बुंडाला 10   06

    दादा कालोनी  00 29

    नकोदर  00  10 

    कुल 228  - 330

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें