Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 25 लोग कोरोना पाजिटिव, एक संक्रमित ने तोड़ा दम

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 07:05 AM (IST)

    Jalandhar CoronaVirus Update शनिवार को जिले के 25 लोग कोरोना की चपेट में आए जबकि एक बुजुर्ग की मौत हुई। 28 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर घरों को लौट ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही कम होने लगी है, परंतु मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है।

    जालंधर, जेएनएन। कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही कम होने लगी है, परंतु इससे होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोरोना शहर की पाश कालोनियों में दस्तक देने लगा है। शनिवार को जिले के 25 लोग कोरोना की चपेट में आए, जबकि एक बुजुर्ग की मौत हुई। 28 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर घरों को लौटे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -  Bird Flu Alert! श्रीनगर के कौवों पर बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा, जालंधर की NRDDL में भेजे गए सैंपल

    शनिवार को माडल टाउन से चार, सेना के अस्पताल व लाडोवाली रोड से दो-दो लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया है। इसके अलावा पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लोर व पीएपी कैंपस से एक-एक कोरोना का मरीज मिला। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 667 हो गई है।

    3183 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी व गैर सरकारी लैबों में भेजे गए, जबकि शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 3661 लोगों को राहत मिली। जिले में 543875 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 501188 नेगेटिव और 20480 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिले में 19608 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।

    मरीजों में

    महिलाएं 08

    पुरुष 17

    आंकड़ा

    कुल संक्रमित : 20480

    अब तक स्वस्थ : 19608

    एक्टिव केस : 205

    कुल मौतें 667

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें