Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजों की देन है जालंधर का व्यस्त BMC Chowk, जानें अपने शहर का रोचक इतिहास

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 28 Nov 2020 06:23 PM (IST)

    जालंधर शहर के बीएमसी चौक के पास आज जहां मैकडोनाल्ड्स स्थित है वहां अंग्रेजों ने 1934 में ब्रिटिश मोटर कार नाम की कंपनी खोली थी। इसी से इस चौक को इसका नाम मिला। आज इसका नामोनिशान नहीं है।

    Hero Image
    जालंधर के व्यस्त बीएमसी चौक से पांच सड़कें गुजरती हैं। (जागरण)

    जालंधर, जेएनएन। शहर में आज भी कई ऐसे स्थान और बिल्डिंग हैं जिन्हें अंग्रेजों की देन कहा जाता है। इन्हीं में से एक है बस स्टैंड के कुछ दूरी पर स्थित मशहूर और व्यस्त रहने वाला बीएमसी चौक। क्या आप जानते हैं इसे अंग्रेजों ने बनाया था। बदलते समय का असर हर चीज पर पड़ रहा है। इसका असर बीएमसी चौक पर भी देखने को मिल रहा है। बीएमसी चौक आज पूरी तरह से बदल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश मोटर कंपनी पर पड़ा नाम

    यहां के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस चौक पर पहले एक नाला बहा करता था। जहां से दिन भर बदबू आती रहती थी। अंग्रेजों ने उस समय इसे बहुत अच्छे तरीके से संभाला और की देखरेख की। बीएमसी चौक को अंग्रेजों ने ब्रिटिश मोटर कंपनी के नाम से प्रसारित किया था। तब से ही इस चौक को बीएमसी चौक के नाम से जाना जाता है।

    शहर में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बीएमसी चौक के बारे में नहीं जानते हैं। जिस रोड पर यह चौक स्थित है उसे पुरानी रोड कहा जाता था। पहले यह चौक गोलाकार था। पर शहर के विकास ने उस गोलाकार चौक को वर्ष 2009 में फ्लाईओवर के रूप में बदल दिया। युवा पीढ़ी बीएमसी चौक को मैकडॉनल्ड चौक के नाम से भी जानती है।

    चार नहीं पांच सड़कें गुजरती हैं बीएमसी चौक से

    यह भी बहुत कम लोग जानते हैं कि बीएमसी चौक से चार नहीं बल्कि 5 सड़कें गुजरती हैं। चौक के पास आज जहां मैकडोनाल्ड्स स्थित है, वहां अंग्रेजों ने 1934 में ब्रिटिश मोटर कार नाम की कंपनी खोली थी। आज इसका नामोनिशान नहीं है। कभी यह चौक शहर के बाहर हुआ करता था लेकिन जैसे-जैसे शहर का विकास होता गया। नए नेता आए और सबने इस चौक को अपने हिसाब से नया रूप दिया।  एक जमाना था जब बीएमसी चौक विभिन्न तरह के कार के काम के नाम से जाना जाता था। अब यहां पर कुछ गिनती में ही यह काम होता है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें