Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाबी गायक रणजीत बावा विवादों में घिरे, नशा तस्कर के साथ फोटो का मामला ईडी तक पहुंचा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 05:46 PM (IST)

    अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि तस्कर गुरदीप सिंह राणो का पकड़ा जाना एक हाई प्रोफाइल मामला है जिसके तार देश के भीतर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हुए ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की ने मामले की जांच की मांग की है। (जागरण)

    जालंधर, जेएनएन। पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने कुछ दिन पहले करोड़ों के नशीले पदार्थों, आलीशान गाड़ियों, हथियारों एवं अन्य आपत्तिजनक गैरकानूनी वस्तुओं के साथ नशा तस्कर गुरदीप सिंह रानो को पकड़ा था। उसके पंजाबी गायक रणजीत बावा के संबंधों की गहराई से जांच करने की मांग भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की ने की है। इस संबंध में उन्होंने एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) को शिकायत दी है। हिक्की (एडवोकेट) ने ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर को फोटो सहित दी है।

    अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि तस्कर गुरदीप सिंह राणो का पकड़ा जाना एक हाई प्रोफाइल मामला है, जिसके तार देश के भीतर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हुए हैं और इसमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं।  पंजाबी गायक रणजीत बावा केवल अकेले ऐसे गायक है जिनकी फोटो तस्कर गुरदीप सिंह राणो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    उन्होंने कहा है कि पंजाबी गायक को होने वाली विदेशी फंडिंग, ट्रैवल हिस्ट्री व विदेशी संबंधों को भी खंगाला जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी खालिस्तान समर्थक ताकतें भी कई तरह से पंजाब में अशांति फैलाने के लिए परिवर्तनशील हैं। एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि नशे को लेकर पंजाब की सरकार पर गीतों के जरिए कटाक्ष करने वाले रंजीत बावा के अपने संबंध नशा तस्करों के साथ होने की बात सामने आ रही है। सरीन ने बताया कि जानकारी यह भी है कि प्रमुख नशा तस्कर गुरदीप सिंह रानो सिंगर रंजीत बावा की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए पैसा भी खर्च करता आ रहा है। गायक बावा के मित्र गुरदीप रानो के संबंध बड़े दिग्गज नेताओं के साथ हैं।

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी अंकित बंसल व अन्य पंजाब के बड़े नेताओ के साथ उसकी फोटो भी वायरल हो रही है। एडवोकेट अशोक सरीन है कि ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी अंकित बंसल जिनके नशा तस्कर गुरदीप रानो के साथ गहरे संबंध हैं, के पिता न्यायिक अधिकारी हैं। इस अवसर पर अशोक सरीन के साथ प्रभजोत सिंह, रोहित सहोता, सरबजीत सिंह गिल, सन्नी शर्मा, पीयूष मनचंदा (एडवोकेट), सन्नी बांसल आदि मौजूद थे।