Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lumpy Skin Disease: बीमारी से ठीक होने वाली गायों की बढ़ी संख्या, पशुपालकों ने ली राहत की सांस

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:47 AM (IST)

    Lumpy Skin Disease जालंधर में लंपी बीमारी से ठीक होने वाली गायों की संख्या बढ़ने लगी है। पशुपालन विभाग अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में वैक्सीन लगाकर सुरक्षा चक्र मजबूत करने में जुटा है। विभाग ने गांव स्तर पर डिस्पेंसरियों और पशु चिकित्सा अस्पतालों में टीमें तैनात की है।

    Hero Image
    Lumpy Skin Disease: जालंधर में लंपी बीमारी से ठीक हो रहीं गाय। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Lumpy Skin Disease: शहर में लंपी बीमारी का प्रकोप लगातार जारी है। हालांकि इस बीच थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, लंपी बीमारी से ठीक होने वाली गायों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इससे पशुपालक राहत महसूस करने लगे हैं, लेकिन सभी विभाग की सेवाओं से खासे निराश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैक्सीन लगाकर सुरक्षा चक्र मजबूत कर रहा विभाग

    पशुपालन विभाग अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में वैक्सीन लगाकर सुरक्षा चक्र मजबूत करने में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ पशुपालकों की मानें तो बीमारी की गिरफ्त में गाय आ रही है और पशुपालन विभाग के अधिकारी इलाज के लिए सहयोग से कन्नी कतरा रहे हैं। इस कारण नए मामले में वृद्धि और मौतें होने का सिलसिला जारी है। जबकि पशुपालन विभाग इनकी संख्या में गिरावट आने का दावा कर रहा है।

    बीमारी पर जीत हासिल करने वाले पशुओं की संख्या बढ़ी

    बता दें कि, जिले में कुल 8063 गाय इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। इतना ही नहीं अब तक 368 गायों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही गायों को कुल 42471 कुल वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीं बीमारी पर जीत हासिल करने वाले पशुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। विभाग के सहायक डायरेक्टर डा. अनिल कपूर ने बताया कि 8043 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 6464 ठीक हो चुके हैं।

    इमरजेंसी में तैनात स्टाफ से संपर्क करें पशुपालक

    विभाग ने गांव स्तर पर डिस्पेंसरियों और पशु चिकित्सा अस्पतालों में टीमें तैनात की है और यहीं वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने पशुपालकों को इमरजेंसी में तैनात स्टाफ से संपर्क करने की बात कही है। जानकारी मिलने के बाद टीमें उनके घर तक पहुंच कर सेवाएं मुहैया करवा रही है।

    यह भी पढ़ेंः- पंजाब के तरनतारन में शरारती तत्वों ने चर्च पर किया हमला, प्रभु यीशु और मां मरियम की मूर्ति तोड़ी; गार्ड से भी की मारपीट