Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सीमा पर पाक तस्करों ने विशेष ईंटों में छिपाकर भेजी हेरोइन, बीएसएफ जवानों ने अमृतसर सेक्टर से की जब्त

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 08:33 AM (IST)

    ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी करने वाले पाकिस्तानी तस्करों की ओर से विशेष प्रकार की आठ ईंटों व पाइपनुमा वस्तु में भेजी गई हेरोइन को बीएसएफ के जवानों ने जब्त किया है। इस दौरान कुल तीन किलो और 70 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

    Hero Image
    बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में 3 किलो व 70 ग्राम हेरोइन बरामद की। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी करने वाले पाकिस्तानी तस्करों की ओर से विशेष प्रकार की आठ ईंटों व पाइपनुमा वस्तु में भेजी गई हेरोइन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जब्त किया है। इस दौरान कुल 3 किलो और 70 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर ईंटें मिलने से बीएसएफ को हुआ संदेह

    जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 183 बटालियन के जवान अमृतसर सेक्टर में गश्त पर थे। तलाशी अभियान के दौरान जवानों की नजर फेंसिंग के उस पार पड़ी आठ ईंटों और दो पाइपनुमा वस्तुओं पर पड़ी। ये ईंटें साधारण ईंट से काफी बड़ी थीं। भारतीय सीमा पर इस तरह की ईंटें मिलने से बीएसएफ के जवानों को जब संदेह हुआ। उन्होंने जब इन ईंटों को तोड़ा तो इनमें से पीले रंग की टेप में हेरोइन भरी हुई मिली। यही नहीं दोनों पाइपनुमा वस्तुओं में भी हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद जवानों ने इन्हें कब्जे में लिया।

    यह भी पढ़ेंः- नौ महीने बाद भी 45 अवैध कालोनियां विकसित करने वालों पर कार्रवाई नहीं, पुलिस वेरिफिकेशन में फंसी

    पिछले माह मुलेठी में मिल चुकी हेरोइन

    गौरतलब है कि, इससे पूर्व पाकिस्तानी तस्करों ने मुलेठी की खेप में भारी तादाद में हेरोइन भेजने का प्रयास किया था। अफगानिस्तान से आई मुलेठी की खेप में से 104 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। तस्करों ने मुलेठी की लकड़ियों में कुछ लकड़ी के खोल रखे थे, जिसके मध्य भाग में हेरोइन छिपाई गई थी। यह खेप कस्टम विभाग ने क्लीयरेंस के दौरान पकड़ी।

    यह भी पढ़ेंः...फिजिकल टेस्ट की तैयारी को कैंप शुरू

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब सरकार की ओर से आने वाले कुछ समय तक पंजाब पुलिस और सेना में भर्ती होगी। यह जानकारी देते हुए कैंप के इंचार्ज रविंदर सिंह ने बताया कि चाहवान युवकों के लिए सी-पाइट कैंप रणिके अमृतसर में पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की पोस्टों के लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू की है। चाहवान लड़के ट्रेनिंग लेने के लिए एक और दो जून से सुबह नौ बजे से 12 बजे तक सी पाइट कैंप आइटीआइ रणिके में आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।