Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: जालंधर से बच्चियों को अगवा कर करवाता था मजदूरी, पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किडनैपर; ऐसे हुआ खुलासा

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 10:25 AM (IST)

    जालंधर में पंजाब पुलिस (Punjab Crime) ने दो बच्चियों को अपहरणकर्ताओं से बचाया है। आरोपी राजेश पंडित बच्चियों से कपूरथला में मजदूरी करवा रहा था। बच्चियों को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया था। एक बच्ची की होशियारी से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चियों को उनके परिवारों को सौंप दिया। आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चूका है।

    Hero Image
    पंजाब में सीरियल किडनैपर पकड़ा गया है। सांकेतिक तस्वीर

    सुक्रांत, जालंधर। पंजाब (Punjab Crime) मथाना रामामंडी के इलाके और थाना आठ के इलाके से दो बच्चियों का अपहरण कर आरोपित कपूरथला में उनसे मजदूरी करवा रहा था। उसने फरवरी व अप्रैल में धोगड़ी रोड व बशीरपुरा से सात व 13 साल की बच्चियों को अगवा कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में 13 साल की बच्ची पायल ने होशियारी दिखाते हुए किसी का फोन लेकर अपनी मां को फोन कर दिया। बच्ची की होशियारी से कपूरथला में मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया और फिर जालंधर पुलिस वहां पर जाकर बच्चियों बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित की पहचान राजेश पंडित के रूप में हुई, जिसको लेकर जालंधर पुलिस जल्द ही पत्रकार वार्ता करेगी। बता दें कि दैनिक जागरण ने 13 अप्रैल के अंक में बता दिया था कि शहर में सीरियल किडनैपर घूम रहा है।

    आइसक्रीम खिलाकर कर दिया था बेहोश

    सोमवार देर शाम अपने घर लौटी पायल ने बताया कि वह कंजक पूजन के दिन घर से कंजक लेने के लिए निकली थी। उसे एक व्यक्ति ने कहा कि वह कंजक पूजन करवाने के लिए जा रहा है। वो उसे अपने साथ ले जाने लगा। बच्ची ने कहा कि वह मम्मी से पूछ कर आती है तो वह व्यक्ति बोला कि मम्मी से पूछ कर आया है। इसके बाद वह उसे आगे लेकर गया और वहां पर आइसक्रीम खिलाई।

    यह भी पढ़ें- हिसार में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, होटल में किया था गंदा काम; आपबीती सुन कांप जाएगी रूह

    पायल ने बताया कि इसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आया तो कपूरथला के गांव औजला में थी। उसने बताया कि इसके बाद उसे ले जाने वाला व्यक्ति उनको एक जगह पर ले गया और खेतों में काम करवाने लगा। वह उसे तथा उसके साथ दो और बच्चियों को मारता था कि किसी को कुछ न बताएं। खाना भी किसी न किसी लंगर को ढूंढ़ कर वहां पर खाने के लिए कहता था।

    पायल ने बताया कि शनिवार को वो खेतों में काम कर रही थी तो रोटी के वक्त व्यक्ति आया और कहा कि लंगर खाने के लिए चलना है। उसके साथ दो और बच्चियां भी थी। लंगर खाते वक्त व्यक्ति हटा तो उसने पास ही एक गोलगप्पे वाले को बताया कि उसका अपहरण हुआ है। वह अपने घर पर बात करना चाहती है। इसके बाद गोलगप्पे वाले ने वहां पर खड़े एक सिख व्यक्ति को सारी बात बताई। पायल से नंबर लेकर उसने फोन किया तो बच्ची की मां ने उठाया। पुलिस ने पायल और उसके साथ दूसरी बच्ची शीतल को उनके स्वजनों के हवाले कर दिया और तीसरी बच्ची की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

    बच्ची के हाथ से मिटा देता था नंबर

    पायल ने बताया कि उसने अपने मां का नंबर हाथ पर लिखा था। राजेश पंडित को पता लगा तो वो नंबर मिटा दिया। ऐसा दो तीन बार हुआ। इसके बाद पायल ने अपनी सलवार पर पेन से नंबर लिख लिया। जब लंगर खाने के दौरान वो वहां से निकली तो उसकी सलवार पर लिखा नंबर देख कर ही फोन करने वाले समझ गए थे कि बच्ची का अपहरण हुआ है। पायल ने बताया कि आरोपित उसे मुंबई बेचने की बात कहता था।

    20 फरवरी को शीतल, छह अप्रैल को पायल का किया था अपहरण

    छह अप्रैल को कंजक देने के बहाने 13 साल की बच्ची पायल को आरोपित एकता नगर से ले गया था। उसकी सीसीटीवी फुटेज देख कर हरगोबिंद नगर का एक और परिवार सामने आया था, जिसने 20 फरवरी को थाना आठ में शिकायत दी थी कि उसकी नौ साल की बेटी शीतल कुमारी को उनके पास एक दिन पहले आया किरायेदार लंगर खिलाने के बहाने साथ ले गया और फिर वापस नहीं आया।

    थाना आठ की पुलिस ने राजेश पंडित नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को दिए बयान में बच्ची के पिता दलीप पासवान ने बताया था 19 फरवरी को राजेश उनके पास आया और साथ वाला कमरा किराये पर मांगा था। उसके साथ निधी नाम की बच्ची थी, जिसके सिर पर बाल नहीं थे। वो उसे अपने बेटी बता रहा था और कहा कि बच्ची की मां मर चुकी है। 20 फरवरी को राजेश पंडित अपनी बेटी निधि और उनकी नौ साल की बेची शीतल को साथ लेकर गया, लेकिन लौटा नहीं।

    पुलिस ने आरोपित के घर से किया था जादू टोने का सामान बरामद

    नौ वर्षीय शीतल के पिता ने बच्ची के अपहरण की शिकायत दी थी तो पुलिस ने राजेश के कमरे की तलाशी ली थी। राजेश के कमरे से हड्डियां, अगरबत्ती सहित जादू टोने का सामान मिला था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बच्चियों का अपहरण कर उन पर जादू टोना या हिप्नोटाइज करने जैसा काम करता था। उसके साथ जो बच्ची थी, उसके बाल काट कर गंजा किया था और उसे भीख मांगने के लिए भेज देता था।

    सावधान रहें-

    • किसी को बिना पुलिस वेरीफिकेशन के किराये पर न रखें।
    • बच्चों को किसी अनजान के साथ बाहर न भेजें।
    • सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताएं।
    • सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतें और बच्चों को अकेला न छोड़ें।

    यह भी पढ़ें- बेटी की शादी का कर्ज चुकाने को बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रची, CCTV से खुल गया सारा खेल, पिता-पुत्र गिरफ्तार