Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी की शादी का कर्ज चुकाने को बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रची, CCTV से खुल गया सारा खेल, पिता-पुत्र गिरफ्तार

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:45 PM (IST)

    मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक गुड़ व्यापारी ने अपने बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बेटी की शादी के लिए कर्ज लेने के बाद कर्जदारों से परेशान व्यापारी ने यह नाटक रचा। पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन से बेटे को बरामद कर लिया और पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर में पूरी जानकारी पाएं।

    Hero Image
    अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। बेटी की शादी में अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी ने एक लाख रुपये, दो रुपये प्रति सैकड़ा ब्याज पर लिया और फिर कुछ दिनों बाद कर्जदारों से परेशान हो गया। इससे निजात पाने के लिए व्यापारी ने बेटे साथ मिलकर उसके अपहरण की झूठी कहानी रच दी। पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन से बेटे को बरामद कर लिया। अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी श्लोक कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव पिथैर (भगत) निवासी नवाब सिंह गुड़ के थोक कारोबारी हैं। वह दुकानदारों को उधार गुड़ भी देते हैं। गुड़ की उधारी वसूलने के लिए अक्सर वह व उनका बड़ा बेटा आता था, लेकिन इस बार छोटे बेटे सोनू सिंह को भेज दिया था।

    पिता का ये था आरोप

    पिता का आरोप था कि शनिवार सुबह नौ बजे पुत्र के फोन से वॉट्सएप कॉल आई। इसमें बदमाशों ने कहा कि उन्होंने सोनू सिंह का अपहरण कर लिया है। बचाना है तो तीन दिन के अंदर 15 लाख रुपये देने होंगे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। शहर के होटलो में रुकने वालों की रजिस्टरों में हुई एंट्री को चेक किया गया। होटल आदित्य गेस्ट हाउस धौली प्याऊ में अपहृत सोनू चौधरी के 18 अप्रैल को रात में रुकना पाया गया।

    सीसीटीवी से सारी सच्चाई सामने आई

    इसके बाद पिता व अपहृत की मोबाइल की कॉल डिटेल को चेक किया गया तो पुलिस टीमों को अपहृत की लोकेशन सर्वप्रथम अलवर पाए जाने तथा अपहृत की सीडीआर व वादी मुकदमा की सीडीआर में एक नए मोबाइल नंबर की लोकेशन धौली प्याऊ के बाद अगले दिन राजस्थान में खाटू श्याम से जयपुर की तरफ पाए जाने पर पुलिस टीम लोकेशन को ट्रैक करते हुए जयपुर पहुंंची।

    पिता थाने पर मुकदमा लिखाने के बाद गायब हो गया था, जो कि पुलिस टीम को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास अपहृत के पास ही मिला। पूछताछ पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

    इसे भी पढ़ें- ‘हेलो पापा! पांच लाख देकर बचा लीजिए…’ पिता के डांटने पर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर किया अपहरण का ड्रामा