जालंधर के मां बगलामुखी धाम में हवन यज्ञ संपन्न, संचालक नवजीत बोले- नवरात्र में करें देवी मां की उपासना
संस्था की तरफ से आयोजित मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान उन्होंने सनातन धर्म में नवरात्र के महत्व के बारे में बताया। हवन यज्ञ का आगाज नवग्रह श्री गौरी ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर। मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी होशियारपुर रोड के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि नवरात्र में देवी मां का आगमन होता है। घर-घर खेत्री के रूप में मां भगवती दर्शन देती है। इन दिनों में मां भगवती की उपासना अवश्य करनी चाहिए।
संस्था की तरफ से वीरवार को आयोजित मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान उन्होंने सनातन धर्म में नवरात्र के महत्व के बारे में बताया। हवन यज्ञ का आगाज नवग्रह, श्री गौरी गणेश और कुंभ पूजन के साथ किया गया। इस दौरान मधुकर कत्याल परिवार सहित मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। इसके उपरांत नवजीत भारद्वाज ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना और इसके महत्व से अवगत करवाया।
नवजीत भारद्वाज ने बताया कि साल में केवल एक बार कंजक पूजन नहीं बल्कि नारी का सम्मान सदैव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां, बहन, पत्नी, बेटी व बहु सहित तमाम तरह के किरदार निभाने वाली नारी सदैव सम्मान की बात रख रही है। जगत की जननी नारी का सम्मान करके नवरात्र पूजन के मायने को सार्थक किया जा सकता है। इस दौरान जिलेभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां दी। संस्था की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया और आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, सोनू छाबड़ा, बावा खन्ना, रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, रोहित भाटिया, राकी, ओंकार सिंह, राकी, पंकज, करन वर्मा, मुकेश चौधरी, राजेश महाजन, मानव शर्मा, संजीव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, सुनील वर्मा, पंकज, प्रवीण सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।