Punjab News: जालंधर के नए SSP बने हरविंदर विर्क, गुरमीत सिंह का हुआ ट्रांसफर; पटियाला में मिली ये जिम्मेदारी
हरविंदर सिंह विर्क ने जालंधर के नए एसएसपी बने हैं। इससे पहले वह जालंधर में डीसीपी के रूप में सेवा दे चुके हैं। गुरमीत सिंह को जोनर एआईजी सीआईडी पटियाला बनाकर भेजा गया है। पटियाला में उन्हें अलग जिम्मेदारी मिली है। विर्क शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं। हरविंदर सिंह विर्क ने जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर को पहले प्राथमिकता देंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के एसएसपी गुरमीत सिंह का तबादला हो गया और उनकी जगह पर पीपीएस हरविंदर सिंह विर्क को जालंधर का एसएसपी बनाया गया है।
हरविंदर सिंह विर्क जालंधर में पहले बतौर डीसीपी सेवाएं दे चुके हैं। गुरमीत सिंह को जोनर एआईजी सीआईडी पटियाला बनाकर भेजा गया है। शनिवार को पीपीएस विर्क अपना कार्यभार संभाल सकते हैं।
ग्रेनेड फेंकने मामले में सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार
पीपीएस गुरमीत सिंह ने जालंधर में 4 मार्च को बतौर एसएसपी अपना कार्यभार संभाला था। वह एक महीना ही एसएसपी के पद पर रहे और उनका तबादला हो गया। 1 महीने के कार्यकाल के दौरान पीपीएस गुरमीत सिंह ने कई नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नशा तस्करों के तीन घर तोड़े और रायपुर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने वाले मामले को हल करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार भी किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।